धौलपुर से नोएडा जाने वालों के लिए खुशखबरी है। रविवार से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने धौलपुर वासियों के लिए नोएडा के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। यह बस सेवा धौलपुर से सुबह 4:30 बजे रवाना होगी। यह बस सैंया, आगरा, कुबेरपुर, मथुरा कट और परीचौक होते हुए नोएडा जाएगी।
धौलपुर से नोएडा का समय
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धौलपुर से सुबह 4:30 बजे रवाना होकर बस 5:20 बजे सैंया, 6:00 बजे आगरा, 7:00 बजे कुबेरपुर, 7:50 बजे मथुरा कट और 9:30 बजे परीचौक पहुँचेगी। नोएडा पहुँचने का समय सुबह 10:00 बजे निर्धारित किया गया है।
नोएडा से धौलपुर का समय
वापसी के लिए बस सुबह 11 बजे नोएडा से रवाना होगी। यह 11:30 बजे परीचौक, दोपहर 2:00 बजे कुबेरपुर और दोपहर 3 बजे आगरा पहुँचेगी। बस शाम 4.15 बजे आगरा से धौलपुर के लिए रवाना होगी। बस यात्रा शुरू होने से शहर के लोगों को सुविधा होगी। इससे उन्हें धौलपुर से नोएडा के लिए सीधी सेवा उपलब्ध हो जाएगी।
You may also like
जयपुर की सड़कें टूटी तो निगम के नेता प्रतिपक्ष पहुंचे पुलिस थाने, रखी अफसरों पर FIR दर्ज करने की मांग
रूस, फिलीपींस और कजाकिस्तान... कहां से MBBS करना होगा सबसे सस्ता? जानें तीनों देशों की फीस
बिजनौर: BJYM जिलाध्यक्ष हमला मामले में DM का बड़ा एक्शन, आरोपी का शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड, अवैध धंधों पर चाबुक
भारत ने कोरिया को हराकर विश्व जूनियर स्क्वैश की टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया
ठीक 28 साल पहले शाहरुख खान को जिस घर के सामने से गार्ड ने हटाया था, आज वहीं खड़ा है उनका मन्नत