जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब विमान रनवे पर था और टेकऑफ के लिए निकल चुका था। लेकिन इस दौरान विमान में अफरा-तफरी मच गई और विमान को वापस एप्रन पर लाया गया। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट जयपुर से दिल्ली जा रही थी।
लेकिन फ्लाइट को वापस कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी। लेकिन फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले ही इसकी जानकारी मिल गई थी। जयपुर से दिल्ली जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1199 में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब टेकऑफ से ठीक पहले रनवे पर विमान में तकनीकी खराबी आ गई। सभी यात्री विमान में सवार हो चुके थे और विमान रनवे के लिए निकल चुका था।
पायलट को दिक्कत का आभास हुआ
बताया जा रहा है कि जैसे ही फ्लाइट रनवे पर आई और स्पीड पकड़ने लगी तो पायलट को तकनीकी खराबी का आभास हो गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसने तुरंत विमान को रनवे से एप्रन पर मोड़ने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि अगर पायलट को इस दिक्कत का आभास नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि यात्रियों को सुरक्षित उतारकर एयरपोर्ट के अस्थायी लाउंज (आगमन अनुभाग) में रखा गया है। विमान को तकनीकी जांच के लिए भेज दिया गया है। यात्रियों की जान बचाने के लिए पायलट की सतर्कता की सराहना की जा रही है, वहीं कई यात्री इस घटना से डरे हुए नजर आए।
You may also like
ट्रैक्टर में आ गई आत्मा! खुद हुआ स्टार्ट, फिर दुकान में जमकर मचाया उत्पात, देखें 〥
मदर डेयरी और अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, जानें नई कीमतें
T-Shirt में T का मतलब क्या होता है. पहनते होंगे लेकिन जानते नहीं होंगे आप.. जान लीजिए 〥
मई का पहला दिन लाएगा खुशखबरी: इन चार राशियों की चमकेगी किस्मत
पहले जुड़वा बेटियों को मारा, फिर पिता ने खुद ही कर लिया सुसाइड; बीवी बॉयफ्रेंड संग भागी… दिल दहलाने वाला हत्याकांड!..