अजमेर के नला बाजार में एक दुकानदार के साथ दुकान के अंदर मारपीट का मामला सामने आया है। ई-रिक्शा चालक व उसके अन्य साथियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए व्यापारी कोतवाली थाने पहुंचे। व्यापारियों ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दुकानदार रितिक ने बताया कि वह नला बाजार होटल आरजू के सामने सूट-दुपट्टे की दुकान पर काम करता है। बुधवार को वह और उसका मालिक दुकान पर बैठे थे।
कोई ग्राहक आया तो वह उन्हें सामान दिखा रहा था। वह सूट उतारने के लिए बाहर गया, तभी तेज रफ्तार ई-रिक्शा के चालक ने उसके पैर पर टायर चढ़ा दिया। पीड़ित ने बताया कि उसने ई-रिक्शा चालक को समझाने का प्रयास किया तो उसके साथ गाली-गलौज की गई। बाद में वह अपने अन्य साथियों के साथ आया और दुकान में घुसकर उसके व मालिक के साथ मारपीट की। जब अन्य व्यापारी उसे बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी गाली-गलौज के साथ तोड़फोड़ की गई। पीड़ित ने बताया कि उसने इस संबंध में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
व्यापारियों ने जताया विरोध
नाला बाजार के सभी व्यापारियों ने कोतवाली थाने में एकत्रित होकर दुकानदार की दुकान में की गई पिटाई के विरोध में प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने पुलिस से मामले में मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
You may also like
राजभवन में राज्यपाल ने किया स्कूल डैशबोर्ड का लोकार्पण
Apple's iPhone Shipments in China Drop 9% in Q1, Marking Seventh Consecutive Quarterly Decline
IPL के 18वें साल में विराट कोहली बल्लेबाजी में टॉप पर, युजवेंद्र चहल गेंदबाजी में सबसे आगे
शाजापुर में अतिक्रमण हटाने गई टीम का विरोध, महिला पुलिसकर्मी को पीटा, लगाया जाम
गोवा एक्सप्रेस से गिरकर मजदूर का पैर कटा, ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिलसा पैर