जयपुर में 2 बदमाशों ने एक वकील के घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि 2 बदमाश हाथों में ज्वलनशील पदार्थ की बोतल लेकर कार के पास पहुंचे। फिर उन्होंने कार पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़का और आग लगा दी। जैसे ही कार में आग लगी और धमाका हुआ, दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। दरअसल, वारदात गुरुवार देर रात खोह नागोरियां थाना इलाके के गोविंद नगर इलाके में हुई। खोह नागोरियां थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बदमाशों ने कार में लगाई आग
खोह नागोरियां के गोविंद नगर में रहने वाले एडवोकेट मनीष शर्मा (48) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मनीष शर्मा ने बताया कि वे गोविंद नगर में अपने परिवार के साथ रहते हैं और हर दिन की तरह गुरुवार रात को भी उन्होंने अपनी कार घर के सामने सड़क किनारे खड़ी की थी।
आग बुझाने का प्रयास किया
देर रात अचानक तेज धमाके की आवाज सुनकर बाहर आए तो देखा कि उनकी खड़ी कार से आग की लपटें उठ रही थीं। पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही खोह नागोरियन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर कबाड़ में तब्दील हो चुकी थी।
पुरानी रंजिश के चलते जलाई कार
मनीष का आरोप है कि यह घटना उनके पड़ोसी बिहारीलाल बैरवा और उनके दो बेटों ने की होगी। उन्होंने बताया कि बिहारीलाल और उनके बेटे पहले से ही उनसे रंजिश रखते हैं और पहले भी कई बार उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर चुके हैं।
You may also like
आईपीएल 2025: लखनऊ ने राजस्थान को 2 रन से हराया, आवेश खान के आखिरी ओवर ने बदल दी बाज़ी
पति की हत्या का झूठा रोना, लाश की जेब से निकले सेक्स पॉवर के 8 रैपर… पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया साजिश को बेनकाब ⑅
लड़की को ऑटो में उठाकर ले गया ड्राइवर, संबंध बनाकर प्राइवेट पार्ट में भर दिया ब्लेड और पत्थर ⑅
'पापा विधायक हैं हमारे, ऐसे कैसे चालान काट दोगे', अमानतुल्लाह के बेटे ने … ⑅
पवित्र जल पिलाया-फिर 7 दिन तक बेहोश महिलाओं से बनाए संबंध, साथियों संग मिलकर तांत्रिक ने किया ये कांड ⑅