Top News
Next Story
Newszop

Churu रेलवे पेंशनभोगी अब घर बैठे भेज सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

Send Push
चूरू  न्यूज़ डेस्क, चूरू उत्तर पश्चिम रेलवे एवं कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के पेंशन एवं पेंशन भोगी कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे मुयालय में दिनांक 5 नवंबर को नेशन वाइड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 3.0 की शुरूआत की गई। इसके तहत रेलवे पेंशनर्स प्रतिवर्ष दिए जाने वाले जीवन प्रमाण पत्र को अब घर बैठे ही प्रस्तुत कर सकेंगे।

800 शहरों में मिलेगी सुविधा

नेशन वाइड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 3.0 के जरिए 800 शहरों में यह सुविधा दी जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के लगभग 50 हजार से अधिक पेंशनभोगियों को एक राजकीय बैंक में पेंशन का भुगतान किया जाता है। यह अभियान उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडलों एवं इसके क्षेत्राधिकार में स्थित बैंकों की शाखाओं में भी चलाया जाएगा। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे की प्रमुख वित्त सलाहकार गीतिका पांडे, प्रमुख मुय कार्मिक अधिकारी पी.के. सिंह, उप वित्त सलाहकार एवं मुय लेखाधिकारी (सामान्य) स्वाति चुलेट, उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी एवं कई सेवानिवृत्त कर्मचारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

फेस स्कैन से मिलेगा प्रमाण पत्र

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुय जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इसके लिए एक ऐप लॉन्च किया गया है, जिसके फेस ऑथेन्टिकेशन टेक्नोलोजी के जरिए पेंशनभोगी के चेहरे का स्केन कर जीवन प्रमाण पत्र जारी किया जा सकेगा। मुयालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों का इस तकनीक से जीवन प्रमाण पत्र बनाया गया। इस सुविधा से दूरस्थ रहने वाले पेंशनभोगी भी बिना बैंक जाए घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर बिना कोई परेशान के अपनी पेंशन का नियमित भुगतान प्राप्त कर सकेंगे।

Loving Newspoint? Download the app now