जेईई मेन 2025 का रिजल्ट घोषित हो गया है, जिसमें कोटा में पढ़ने वाले ओमप्रकाश बेहरा ने AIR 1 रैंक हासिल कर पूरे देश में टॉप किया है। ओमप्रकाश ने जेईई मेन जनवरी सेशन में 300 में से 300 अंक हासिल किए थे। ओडिशा के भुवनेश्वर में रहने वाले परिवार से ताल्लुक रखने वाले ओमप्रकाश पिछले तीन सालों से कोटा में एलन के नियमित क्लासरूम स्टूडेंट हैं और उन्होंने 92 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास की है।
हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश
ओमप्रकाश ने बताया कि जेईई मेन और एडवांस की तैयारी के दौरान उन्होंने फैकल्टी की गाइडलाइन का ठीक से पालन किया, क्योंकि कोचिंग के टीचर और स्टडी मटीरियल परफेक्ट हैं और फैकल्टी अनुभवी हैं, यहां कंटेंट और कॉम्पिटिशन दोनों ही बेहतरीन हैं। वीकली टेस्ट में मार्क्स का ग्राफ ऊपर-नीचे होता रहा, लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता रहा। मैं हर टेस्ट के बाद सेल्फ एनालिसिस करता हूं और गलतियों को टारगेट करके उन्हें दूर करने की कोशिश करता हूं।
मैं रोजाना करीब 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी करता था। मेरा सक्सेस मंत्र है कि जो हो रहा है उस पर ध्यान दो, जो हो चुका है उस पर नहीं। मेरे पास फोन नहीं है क्योंकि मुझे लगता है कि इससे ध्यान भटकता है। मैं रोजाना करीब 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी करता हूं। फिलहाल मैं एडवांस की तैयारी कर रहा हूं। मैं आईआईटी मुंबई की सीएस ब्रांच से बीटेक करना चाहता हूं। मुझे उपन्यास पढ़ना पसंद है। मेरी मां भी मेरे साथ कोटा में रहती हैं। मां स्मिता रानी बेहरा ओडिशा में शिक्षा विषय की कॉलेज लेक्चरर हैं, लेकिन अपने बेटे की पढ़ाई के दौरान उसकी देखभाल करने के लिए पिछले तीन साल से छुट्टी पर हैं।
You may also like
अशाेकनगर: डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति काे मारी टक्कर, महिला की मौत
अभाव व अपमान में भी बाबा साहब ने बनाया रास्ताः योगी
बंगाल में हिंसा के विरोध में ममता बनर्जी का फूंका पुतला
India-US Trade Agreement: बातचीत तेज, अगले सप्ताह भारतीय दल करेगा अमेरिका का दौरा
कितनी शर्मनाक घटना! चलती ट्रेन के डिब्बे में खुलेआम यौन संबंध, कपल की हरकत से सहयात्रियों ने छुपा ली अपनी आंखें ⑅