Top News
Next Story
Newszop

Udaipur ऋषभदेव में दो दिवसीय रथोत्सव को लेकर निकली शोभायात्रा

Send Push
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर नगर में दिगंबर जैन तीर्थ रक्षा कमेटी और सकल दिगंबर जैन समाज ने पर्युषण पर्व के समापन पर गुरुवार को भगवान नेमिनाथ की रथयात्रा निकाली। इस अवसर पर भगवान नेमिनाथ की प्रतीकात्मक बारात के रूप में काष्ठ कला से निर्मित लकड़ी के रथों में जिनेंद्र भगवान को विराजित कर नगर भ्रमण करवाया। रथयात्रा ऋषभदेव निज मंदिर प्रांगण से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग ऋषभ चौक, जोहरी बाजार, सदर बाजार, नेहरू बाजार, पाटूना चौक होते बीच-बीच में आर्केस्ट्रा की धुन पर नाचते-गाते रात 8 बजे कृष्ण घाट स्थित कुंवारिया नदी के तट पर पहुंची। जहां भगवान की पूजा-अर्चना और वरमाला की बोली के बाद बोलीदाता ने महाआरती की। तत्पश्चात पुन: तीनों रथ भजनों की मधुर ताल के साथ पाटूना चौक पहुंचे, जहां युवक-युवतियों का डांडिया रास हुआ। पहले दिन रथ यात्रा का विराम सलामी के साथ हुआ।

रथोत्सव के पहले दिन महिलाओं ने पीले वस्त्र पहनकर कर डांडिया रास किया। शोभायात्रा में भगवान के रथ को हाथों से खींचने की होड़ लगी रही। इस दौरान हर कोई भगवान की यात्रा का साक्षी बनने के लिए रथ को खींचने के प्रयास में रहा। पहले दिन महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर शामिल हुई। वहीं, दूसरे दिन महिलाएं लाल चुंदड़ पहने नजर आएगी। रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए। सुरक्षा की दृष्टि से थानाधिकारी घनश्याम सिंह भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे। प्रथम दिन मंदिर प्रांगण से 21 ढोल नगाड़ों की गूंज पर रथोत्सव का आगाज हुआ। जो रथोत्सव की शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहे। बांसवाड़ा की अंचल एंड पार्टी की प्रस्तुतियों व आर्केस्ट्रा की धुन पर युवक-युवतियां जम कर थिरके। रथोत्सव में उपेंद्र अणु एंड टीम ने अपनी मधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुति दी।

रोशनी से जगमगाया पूरा कस्बा

रथोत्सव से पूर्व पूरा कस्बा रोशनी से जगमगा उठा। शोभायात्रा के मार्ग पर कृत्रिम रंग-बिरंगी रोशनी में जगमगा उठा। तीनों रथों को सोने-चांदी के आभूषणों से सुशोभित किया गया। काष्ठ कला से निर्मित रथ पर सोने-चांदी के छत्रों से आच्छादित थे। पहले दिन की शोभायात्रा का विराम रात्रि 12 बजे पाटूना चौक परिसर में हुआ। शनिवार को तीनों रथों की साज-सज्जा कर कस्बे के मुख्य मार्ग हुए वापस निज मंदिर रात्रि दो बजे पहुंच कर विराम होगा। अंत में नगर सेठ राजमल कोठारी के प्रतिष्ठान पर समापन समारोह होगा। जिसमें रथ यात्रा के दौरान हुई प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

आज ये होंगे कार्यक्रम

दूसरे दिन रात्रि 8.30 बजे पाटूना चौक से भंडार धुलेव के जवानों की सलामी के साथ जिनेंद्र देव की आरती के साथ रथ यात्रा की शुरूआत होगी। पाटूना चौक में विशेष गैर नृत्य का आयोजन होगा। जिसमें पगड़ी धारी पुरुष भाग लेंगे व चुंदड़ साड़ी पहनी महिलाएं तीन ताली गरबा नृत्य करेगी। देर रात्रि रथ यात्रा ऋषभदेव मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी।

Loving Newspoint? Download the app now