जयपुर न्यूज़ डेस्क, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा में हिस्सा लिया। इससे पहले उन्होंने अशोक गहलोत के आग्रह पर दौसा में डीसी बैरवा के लिए गमछा नृत्य किया था। शुक्रवार को रामगढ़ सीट से प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने गमछा नृत्य किया। डोटासरा काफी देर तक गमछा लहराते रहे और लोग नाचते रहे।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा।
अलवर के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ौदा मेव में जनसभा में भाजपा पर दिल्ली से निर्देशित सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे प्रदेश में सड़क, पानी, बिजली और कानून व्यवस्था में विफल रहे हैं। उन्होंने भाजपा नेताओं को अहंकारी बताते हुए कहा कि वे हरियाणा के मामलों में ही उलझे रहते हैं और प्रदेश में केवल दिखावा कर रहे हैं। भाजपा के राज में मंत्री और विधायक तक अपने फैसले नहीं ले पाते और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं। सभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। शिक्षा में एमओयू पर उठे सवाल
राइजिंग राजस्थान के तहत शिक्षा के क्षेत्र में हुए एमओयू को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि भाजपा सरकार का करोड़ों के निवेश का दावा जनता की आंखों में धूल झोंककर प्रदेश के साथ धोखा है। हाल ही में एजुकेशन प्री समिट के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में 23,871 करोड़ रुपये के 425 एमओयू पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, 'एजुकेशन प्री समिट में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में 425 एमओयू में 23,871 करोड़ रुपये के निवेश की सच्चाई सुनकर आप दंग रह जाएंगे। डोटासरा ने सोशल मीडिया पर दिए बयान में कहा, 'निवेश के नाम पर सरकार ने निजी शिक्षण संस्थानों की पहले से मौजूद संपत्तियों का ही मूल्यांकन कर एमओयू तैयार किए हैं। एमओयू में कोई नया निवेश नहीं है। संस्थानों को फर्जी एमओयू करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
You may also like
सऊदी अरब और कुवैत से आई भारतीय के लिए 'बुरी खबर', जल्द नौकरी मिलना हो जाएगा मुश्किल!
मथुरा रिफाइनरी में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, प्रोडक्श मैनेजर समेत दस लोग झुलसे
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने आईसीसी को लिखा पत्र, बीसीसीआई से की लिखित में देने की ये बड़ी मांग
मप्रः गुना में बालाजी की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों ने किया गंदा, क्षेत्र में तनाव का माहौल
MP News: कुत्तों के हमले से घायल 7 फीट लंबे सांप को हॉस्पिटल लाए सर्पमित्र, डॉ ने जो किया आंखे फाड़ देखते रहे लोग