Top News
Next Story
Newszop

Pali में जर्जर मकान ढहा, बिजली का खंभा गिरा

Send Push

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली शहर के भीतरी बाजार के एक मोहल्ले में शनिवार अलसुबह एक जर्जर मकान की बालकानी और कमरा गिर गया। हादसे में मकान के पास खड़ा लाइट का पोल टूटकर गली में गिर गया। ऐसे में लाइट की सप्लाई बंद करवानी पड़ी। हादसे के चलते रास्ता अवरूद्ध हो गया। डिस्कॉम की टीम यहां दूसरा खम्भा लगाकर लाइट सुचारू करने में फिलहाल जुटी है।घटना पाली शहर के बोहरों की ढाल पर शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। यहां सालों पुराना एक मकान बना हुआ है। जो पिछले काफी समय से बंद है और परिवार दिल्ली में रहता है। शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे अचानक इस मकान की बालकानी और कमरा भरभरा कर नीचे गिर गया। मकान के पास लगा लाइट का खम्भा इस हादसे में टूट कर गली में गिर गया। धमाके जैसी आवाज होने पर मोहल्लेवासी जागे डिस्कॉम को हादसे की सूचना दी और तुरंत लाइट बंद करवाई।

हादसे की जानकारी मिलने पर पार्षद विकास बुबकिया भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि शहर में सीवर लाइन बिछाने के बाद मकानों की नीवें कमजोर हो रही है। नालियों की भी पिछले कई सालों से मरम्मत नहीं हुई है। क्षेत्रवासी निमित लश्करी ने कहा कि नगर निगम को चाहिए कि जो जर्जर मकान है। उनके मालिकों को नोटिस देकर मकानों को गिराने की कार्रवाई। ताकि किसी तरह का हादसा न हो। क्षेत्र के मयूर गोयल, कपिल गुप्ता ने कहा कि गनीमत रही कि हादसा अलसुबह हुआ। दिन में होता तो कोई मोहल्लेवासी इसका शिकार होकर हो जाता।

Loving Newspoint? Download the app now