Top News
Next Story
Newszop

Jaipur निगम ने एक दर्जन कॉलोनियों से 75 से अधिक मवेशी पकड़कर हिंगोनिया गौशाला भेजे

Send Push

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले जयपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम हेरिटेज ने आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। जिसके तहत शुक्रवार को परकोटे क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु प्रबंधन शाखा को टीम ने एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों से 75 से ज्यादा आवारा गौवंश को पकड़ हिंगोनिया गौशाला पहुंचाया।नगर निगम हेरिटेज के कमिश्नर अभिषेक सुराणा ने बताया कि परकोटे क्षेत्र में पिछले लंबे वक्त से आवारा पशुओं को लेकर शिकायत आ रही थी। इसके बाद नगर निगम की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए 70 से ज्यादा गौवंश को पकड़ हिंगोनिया गौशाला पहुंचा है। भविष्य में भी निगम की टीम इसी तरह शहर के अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई कर आवारा पशुओं को पकड़ सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएगी। ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।

दरअसल, जयपुर के परकोटे क्षेत्र में पिछले लंबे वक्त से अवैध डेरियों का संचालन हो रहा था। इसकी वजह से परकोटे की सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहा था। जिससे कई सड़क हादसे भी हो गए थे। जिस पर स्थानीय पार्षद से लेकर विधायक तक में नाराजगी जाहिर कर अवैध डेरियों पर कार्रवाई करने की शिकायत की थी। जिस पर एक्शन लेते हुए अब नगर निगम की पशु प्रबंधन शाखा ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

पशु प्रबंधन शाखा उपायुक्त राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि हेरिटेज निगम क्षेत्र में निराश्रित गौ वंश के विचरण करने की शिकायतें आ रही थी। इस पर निगम टीम ने शुक्रवार को चौगान स्टेडियम के पास, ताल कटोरा कालोनी, ब्रह्मपुरी, कंवर नगर, जनता कालोनी समेत लगभग एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में घूम रहे निराश्रित गौवंश को पकड़ कर हिंगोनिया स्थित गौशाला में भिजवा दिया है। इस दौरान पशु प्रबंधन शाखा के साथ ही सतर्कता शाखा और स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम भी मौजूद रही।

Loving Newspoint? Download the app now