राजस्थान में जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे सियासी गर्मी भी तेज होती जा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोमवार को उदयपुर स्थित सीआईडी-सीबी कार्यालय में अपने बयान दर्ज कराए। बता दें, ये बयान 24 जून 2024 को कोटा में आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान दर्ज एफआईआर के सिलसिले में लिए गए, जिसमें दोनों नेताओं पर आईजी रेंज को कथित तौर पर धमकाने का आरोप लगाया गया है। सीआईडी-सीबी कार्यालय में बयान दर्ज कराने के बाद डोटासरा और जूली ने सरकार पर निशाना साधा और इसे विपक्ष की आवाज दबाने की साजिश करार दिया। डोटासरा ने कहा कि भाजपा भले ही एक नहीं बल्कि 100 झूठे मुकदमे दर्ज कर ले, लेकिन कांग्रेस का हर कार्यकर्ता शेर है। राहुल गांधी की तरह हम न डरेंगे, न झुकेंगे, हम डटकर लड़ेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे।
हम कानून का सम्मान करते हैं- डोटासरा
भाजपा 1 नहीं 100 झूठे मुकदमे दर्ज कर ले, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता शेर है, हम राहुल गांधी की तरह न डरेंगे, न झुकेंगे, हम डटकर लड़ेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे। आज जब मुझे और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को उदयपुर स्थित सीआईडी सीबी कार्यालय में बुलाया गया तो हमने कोटा में 24 जून 2024 को भाजपा सरकार की विफलताओं के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने पर दर्ज की गई झूठी एफआईआर के संबंध में अपने बयान दर्ज कराए।
डोटासरा ने आगे कहा कि भाजपा सरकार जनता का ध्यान बिजली-पानी, महंगाई, बेरोजगारी, अपराध, महिलाओं पर अत्याचार, किसानों की दुर्दशा, अवैध खनन और भ्रष्टाचार जैसे असली मुद्दों से भटकाने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज कर विपक्ष की आवाज को कुचलना चाहती है, मुख्यमंत्री जी.. साथी सदस्य शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री और आपके मंत्रिमंडल में शामिल कई मंत्रियों और भाजपा विधायकों पर गंभीर धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।उन्होंने पूछा कि क्या भाजपा सरकार अपने मंत्रियों और भाजपा विधायकों से पूछताछ और उचित जांच करके इतनी तत्परता दिखाकर मंत्रियों का बोझ हल्का करेगी? या फिर पुलिस तंत्र का दुरुपयोग करके विपक्षी नेताओं को डराएगी, धमकाएगी और परेशान करेगी?
परिसीमन को लेकर भी उठाए सवाल
इस दौरान पीसीसी चीफ ने परिसीमन को लेकर भी भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत कमेटी बना दी गई है, जबकि परिसीमन सरकार करती है। राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी, घनश्याम तिवाड़ी ओटीएस में अधिकारियों को धमकाते हैं। सीएमओ में मीटिंग करते हैं, सीएम कुछ नहीं बोल पाते, क्योंकि उनके पास न तो अनुभव है और न ही अधिकार।साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध इस हद तक बढ़ गए हैं कि सरकार की कोई जवाबदेही नहीं है। मंत्री और विधायक बेबुनियाद बयान देकर जहर फैला रहे हैं।
सरकार सर्कस बन गई है- टीकाराम जूली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मेरे हाथ में फ्रैक्चर था, फिर भी मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई। यह सिर्फ डराने की साजिश है। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। जरूरत पड़ी तो जेल भी जाएंगे। जूली ने कहा कि यह सरकार नहीं सर्कस है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को भी घेरा
उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राठौड़ के पास कोई विजन नहीं है। वे सिर्फ झंडे लहराना और ड्रामा करना जानते हैं। जबकि हमारी सरकार में 36 कौमों का विकास हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री सिर्फ भाषणों तक सीमित रह गए हैं, वह भी दिल्ली से आने वाली पर्ची पर। अफसरशाही पूरी तरह हावी है।
You may also like
अमेरिकी हवाई हमलों के एक महीने में यमन में 123 नागरिकों की मौत, हूती नियंत्रित स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
भारत-उज्बेकिस्तान की सेनाएं करेंगी आतंकवाद विरोधी अभियानों का संयुक्त अभ्यास
श्रेयस अय्यर को मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया
Rajasthan: खाचरियावास के आवास पर ED की कार्रवाई से कोई अचंभा नहीं, कांग्रेस नेताओं को किया जा रहा टारगेट
बंगाल हिंसा पर सीएम योगी की दो टूक, 'दंगाइयों का इलाज ही डंडा है, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले'