Top News
Next Story
Newszop

Bikaner प्राचीन योग विद्या जीवित होने से संस्कृति को मिला जीवनदान

Send Push
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर नोखा कस्बे के राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही 68 वीं राज्य स्तरीय योग खेलकूद प्रतियोगिता में बुधवार को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम गोपाल जांगिड़ ने कहा कि खिलाड़ियों का विजयी होना जितना महत्वपूर्ण नहीं है। उससे भी अधिक महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इस उम्र में शामिल होना है। इस प्रतियोगिता में पहली बार इन्दुर शुभंकर का विमोचन कर नवाचार किया गया। कार्यक्रम को पूरे समय प्लास्टिक मुक्त रखा, जो अपने आप में अनुकरणीय है। अध्यक्षता करते हुए भाजपा नेता बिहारी लाल बिश्नोई ने कहा कि योग से दुनिया भर में भारत की पहचान बढी है। प्राचीन योग विद्या के जीवित होने से संस्कार, संस्कृत व संस्कृति को जीवनदान मिला है। कार्यक्रम में शक्ति प्रश्न बिठू, कृष्ण कुमार बिश्नोई, नारायणदत्त सारस्वत, प्रेमदान चारण, श्रीकृष्ण शर्मा, मनोज पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह चारण, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई, बनवारी लाल डेलू, निर्णायक राधाकृष्ण छंगाणी, करणीसिंह राठौड़, रामकिशोर मीना आदि ने निर्णायकों, भामाशाहों, कार्मिकों का सम्मान किया। साथ ही विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह के साथ क्रमश: स्वर्ण पदक, रजत पदक व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया।

ये रहे विजेता, सम्मान

प्रतियोगिता संयोजक जयदेव बीठू ने बताया कि परम्परागत योग के 17 वर्षीय छात्र वर्ग में प्रथम नागौर, द्वितीय श्रीगंगानगर, तृतीय जोधपुर ग्रामीण और छात्रा वर्ग में प्रथम जोधपुर, द्वितीय सीकर, तृतीय जयपुर की टीम रही। 19 वर्षीय छात्र वर्ग में प्रथम स्थान जोधपुर ग्रामीण, द्वितीय भीलवाड़ा, तृतीय स्थान हनुमानगढ़ और छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान सीकर, द्वितीय जयपुर, तृतीय स्थान नागौर की टीम ने प्राप्त किया। लयबद्ध योग के 19 वर्षीय छात्र वर्ग में प्रथम हर्ष शर्मा टोंक, द्वितीय उज्जवल जोधपुर, तृतीय जितेश कुमार झुंझुनूं और छात्रा वर्ग में प्रथम मौली भट्ट डूंगरपुर, द्वितीय अंजली जोधपुर, तृतीय तमन्ना भाटी रहे।

17 वर्षीय छात्र वर्ग में प्रथम यशपाल उदयपुर, द्वितीय युवराज आचार्य बीकानेर, तृतीय रघुविंद्र सिंह जयपुर ग्रामीण और छात्रा वर्ग में प्रथम तान्या नागौर , द्वितीय स्नेहल श्रीगंगानगर व तृतीय मान्या उदयपुर रहे।कलात्मक योग में 19 वर्षीय छात्र वर्ग में प्रथम कुलदीप चौहान जोधपुर, द्वितीय करण परमार अजमेर, तृतीय राकेश अनूपगढ और छात्रा वर्ग में प्रथम चहल सैनी अलवर, द्वितीय शैलजा व्यास जयपुर, तृतीय कृतिका जोधपुर ग्रामीण रहे। 17 वर्षीय छात्र वर्ग में प्रथम स्थान रितिक बिश्नोई जोधपुर, द्वितीय मुकुल स्वामी बीकानेर, तृतीय स्थान कपिल चुरु ने प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान जोधपुर की लेखिका चौधरी, द्वितीय स्थान अलवर की यामी दीक्षित व तृतीय स्थान जोधपुर ग्रामीण की मिलन गहलोत ने हासिल किया। कार्यक्रम में हीराबाई गट्टाणी विद्यालय की छात्राओं एवं राठी विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

Loving Newspoint? Download the app now