डूंगरपुर की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर एक ट्रक से हरियाणा निर्मित 142 कार्टन शराब बरामद की है। इसकी कीमत करीब 6 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। ट्रक चालक वाहन छोड़कर भागने लगा तो पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
जांच में पता चला कि ट्रक में धागे की बोरियों की आड़ में हरियाणा निर्मित 142 कार्टन शराब छिपाई गई थी। शराब की कीमत करीब 6 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है। एसएचओ कैलाश सोनी के अनुसार आरोपी की पहचान सलूंबर निवासी लोगरलाल पुत्र भगवाना रावत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। उदयपुर से आ रहे इस ट्रक को रतनपुर पुलिस चौकी की टीम ने पकड़ा है।
You may also like
Toll tax: ऐसा होने पर वाहन चालकों को नहीं देना पड़ेगा टैक्स, जान लें क्या हैं नियम
EPFO Rule Changes 2025: 5 Major Updates You Should Know – From PF Transfers to Higher Pension
डीसी बनाम केकेआर मैच के दौरान रहाणे और अक्षर को लगी चोट
2 साल की मोहब्बत, बालिग होने का इंतजार और फिर खुला लड़की का ऐसा राज, मां की साड़ी से लटका प्रेमी, दे दी जान
सपने अगर दिख रहा है बचपन का दोस्त तो यहां जाने आने वाली है कोई मुसीबत या होना है वाला कुछ अच्छा 〥