Next Story
Newszop

Udaipur News: नेशनल हाईवे 58E पर लैंडस्लाइड से यातायात ठप, वाहनों की लगी लम्बी कतार

Send Push

उदयपुर के झाड़ोल में राष्ट्रीय राजमार्ग-58E पर भारी भूस्खलन हुआ। सोमवार सुबह 4 बजे से झाड़ोल-उदयपुर मार्ग पर जाम लग गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय ग्रामीण खुद ही मलबा हटा रहे हैं। उदयपुर में बारिश ने कहर बरपा रखा है। 6 सितंबर से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। कहीं पुलिया टूट गई तो कहीं घरों में पानी घुस गया। कई सालों बाद हुई इस रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने शहरी क्षेत्र को जलमग्न कर दिया।

लोग अपने घरों में फंस गए

हालात ऐसे हो गए कि शहर की आयड़ नदी तेज बहाव के साथ बहने लगी और लोग अपने घरों में फंस गए। युवक 7 घंटे तक नदी में फंसा रहा और कड़ी मशक्कत के बाद सेना की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना के ड्रोन से युवक तक मोटी रस्सी पहुँचाई गई। इसके बाद लाइफ जैकेट और ट्यूब की मदद से युवक को रस्सी से बाहर निकाला जा सका।

स्कूलों में अवकाश घोषित
नगर निगम उदयपुर सीमा के स्कूलों के अलावा, जिले के सभी स्कूलों में सोमवार, 8 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने अवकाश घोषित किया है। प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों (नगर निगम उदयपुर सीमा के सभी स्कूलों को छोड़कर) और आंगनवाड़ी केंद्रों (नगर निगम क्षेत्र सहित संपूर्ण जिले में) में अवकाश रहेगा।

Loving Newspoint? Download the app now