राजस्थान के जैसलमेर के फतेहगढ़ के एसडीएम हनुमान राम को एसओजी ने बुधवार (9 अप्रैल) को हिरासत में लिया। एसओजी ने एसडीएम को गुरुवार (10 अप्रैल) को कोर्ट में पेश किया। साथ ही एसओजी को एसडीएम की एक दिन की रिमांड दी गई है। अब एसओजी इस मामले में बड़े खुलासे के लिए एसडीएम हनुमान राम से पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि एसडीएम से पूछताछ में कई अहम तथ्य सामने आ सकते हैं। एसडीएम हनुमान राम पर नरपतराम नाम के व्यक्ति की जगह डमी अभ्यर्थी के तौर पर एसआई परीक्षा 2021 में बैठने का आरोप है। बताया जा रहा है कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर एसओजी अब एसडीएम हनुमान राम से एक दिन पूछताछ करेगी। एसडीएम से पूछताछ के वक्त पहले से गिरफ्तार नरपतराम और इंद्रा उनके सामने होंगी। नरपतराम ने खुद ही डमी अभ्यर्थी के तौर पर एसडीएम हनुमान राम का नाम लिया था। वहीं, इंद्रा खुद डमी अभ्यर्थी बनी थी। आपको बता दें कि इंद्रा नरपतराम की पत्नी हैं।
हनुमान राम 2021 आरएएस परीक्षा में सफल रहे
हनुमान राम आरएएस परीक्षा 2021 में सफल रहे। उन्होंने इस परीक्षा में 22वीं रैंक हासिल की। इससे पहले हनुमान राम का वर्ष 2018 में सांख्यिकी विभाग में भी चयन हुआ था। इस दौरान वे आरएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। दूसरे प्रयास में उन्हें आरएएस परीक्षा में 22वीं रैंक मिली। हनुमान राम ने राम की जगह एसडीएम के पद पर सेवाएं दी हैं। हनुमान राम 11 फरवरी 2025 से फतेहगढ़ में एसडीएम के पद पर हैं। जबकि इससे पहले वे चितलवाना, बागोड़ा और शिव में भी एसडीएम के पद पर रह चुके हैं।
नरपतराम की पत्नी इंद्रा भी बनी डमी अभ्यर्थी
बताया जा रहा है कि नरपतराम की पत्नी इंद्रा भी डमी अभ्यर्थी बनी थी। उसने हरखू जाट नामक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दी थी। हालांकि उसने खुद की परीक्षा भी दी थी। लेकिन हरखू जाट तो पास हो गया लेकिन इंद्रा इंटरव्यू में फेल हो गई।
You may also like
बुढ़ापे में भी जवान दिखाई देना चाहता है तो करें इस अनमोल चीज का सेवन
8 पुरुषों से संबंध बनाकर पैदा किए 11 बच्चे, टोटल 30 का है टारगेट, वजह सुनकर लोटपोट हो जाओगे ㆁ
IAS छाया सिंह और आशीष मिश्रा का कैडर बदला, जानें शादी के बाद इन अफसरों के राजस्थान आने की वजह
Success Story: सुकून की तलाश में शुरू किया था काम, अब करोड़ों का हुआ कारोबार, जानें धागे ने कैसे बदली जिंदगी
Chanakya Niti: पति के लिए किस्मत वाली होती है इस तरह की महिलाएं.. कुछ ही दिनों में घर को बना देती है स्वर्ग ㆁ