Next Story
Newszop

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा स्वर्णकार समाज सदैव मेहनती और विश्वास करने वाला समाज रहा है

Send Push
image

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया और उनसे मुलाकात की। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के पूर्व अधिकारी, व्यापारी, भाजपा पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सम्मान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा स्वर्णकार समाज सदैव मेहनती और विश्वास करने वाला समाज रहा है। जहां आज परिवारों में एक दूसरे पर विश्वास नहीं है वहां स्वर्णकार समाज पर लोगों का भरोसा है। अपना सोना-चांदी पैसा सिर्फ विश्वास पर लोग दे देते है और आर्थिक मजबूरी में भी स्वर्णकार समाज सबसे पहले याद आने वाला समाज है। मुख्यमंत्री ने कहा आर्थिक असमानता आज कल हर जगह दिखाई देती है इसको खत्म करने की जरूरत है।

बीकानेर भाजपा जिला मंत्री व मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने सीएम काे मां करणी का चित्र भेंट किया। स्वर्णकार समाज प्रतिनिधि मंडल ने स्वर्णकला बोर्ड गठन करने की मांग रखी जिससे समाज को सामाजिक और आर्थिक बल मिलेगा। इसके साथ छोटे कारीगरों को कम ब्याज दर पर राज्य सरकार द्वारा ऋण दिलाने की बात कही। सभी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।

Loving Newspoint? Download the app now