
धौलपुर। दीपोत्सव से पूर्व धनतेरस पर्व पर धौलपुर जिले की पार्वती नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। शनिवार दोपहर कौलारी तथा मनियां थाना इलाकों में हुए दो अलग-अलग हादसों में मृतक अपनी भेंस को नदी से बाहर निकालने तथा नहाने के लिए पानी में उतरे थे। पुलिस ने तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम करा उनके शव परिजनों को सुपुर्द किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक पार्वती नदी में पहला हादसा मनिया थाना इलाके के सिजरोली गांव में हुआ। यहां पर सिजरोली निवासी करीब 28 वर्षीय युवक दिनेश गुर्जर पार्वती नदी में पानी पीने गईं अपनी भेंसों को पार्वती नदी से निकालने के लिए पानी में उतरा था। तभी वह गहरे पानी में डूब गया। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे पार्वती नदी से बाहर निकाल कर मनिया के सरकारी अस्पताल पंहुचाया,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरा हादसा आज ही दोपहर को कौलारी थाना इलाके के गांव मानपुर में हुआ। यहां पर गांव के पांच किशोर पार्वती नदी में नहाने गए थे। स्थानीय ग्रामीणों ने तीन को बचा लिया,लेकिन इनमें से दो किशोर गहरे पानी चले गए तथा डूब गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब 15 वर्षीय करण एवं करीब 19 वर्षीय पुष्पेंद्र निवासी गांव मानपुर थाना कोलारी जिला धौलपुर को बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोंनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा उनके शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं। उधर, धनतेरस पर्व पर मनिया एवं कौलारी थाना इलाकों में हुए हादसों के बाद में आसपास के गांवों में मातम के हालात हैं।
You may also like
एक दिन की प्रभारी छात्रा ने सुनी शिकायतें, कहा-यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
केवल चिल्लाने से नहीं बनेगा हिंदू राष्ट्र, संसद में हिंदूवादियों की कम से कम हाेनी चाहिए 470 सीटें : रामभद्राचार्य
Video: खर्राटे मारकर सो रही थी महिला तभी आ गए` नागराज फन फैलाकर मजे से ऊपर बैठ गए फिर..
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ CT Scan तो` रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी रह गई फटी
धनतेरस पर पीतलनगरी में 600 करोड़ की धनवर्षा, जमकर हुआ कारोबार