अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा पुलिस ने कालरी वर्कशॉप में चोरी के प्रयास के आरोप में पांच लोगों को सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया है। सभी को आज मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तु्त किया जायेगा। इसमें पांच अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। कोतमा कालरी के सुरक्षा प्रहरी अवधेश कुमार यादव ने 2 अक्टूबर को भालूमाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 30-31 अक्टूबर की रात करीब 3 बजे 10 चोर बाउंड्री फांदकर वर्कशॉप में घुस गए और वहां रखा लोहा चुराने का प्रयास किया। अवधेश कुमार यादव ने अपने साथी मानसाय और देवेंद्र यादव के साथ मिलकर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान चोर भागने लगे, लेकिन अवधेश ने रोशनी में कुछ चोरों की पहचान कर ली। इनमें भालूमाड़ा निवासी भूपेन्द्र पटेल, गोलू पटेल, शंकर सरदार, सूरज पटेल और लहसुई कोतमा निवासी मंजा शामिल थे। पांच अन्य चोरों ने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था। सभी चोर बाउंड्री फांदकर फरार हो गए। सुरक्षा प्रहरी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 331(4), 112, 62 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। भालूमाड़ा पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दबिश दी और पांच आरोपियों को दबोच लिया।
यह हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में 32 वर्षीय शंकर सिंह उर्फ जागीर सिंह, 42 वर्षीय निवासी नमो नारायण सिंह,32 वर्षीय घनश्याम पटेल 26 वर्षीय अविनाश उर्फ सूरज पटेल तथा लहसुई कैम्प कोतमा निवासी 28 वर्षीय मो. समसुद्दीन उर्फ मंजा शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि फरार हुए अन्य पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है।
You may also like

MP में लंपी वायरल की एंट्री, 7 जिलों में मामले मिलने से पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट, लक्षण जान लीजिए

Sofia Ansari Sexy Video : गुजराती गर्ल ने दिखाया हुस्न का जलवा, वीडियो उड़ा देगा होश

Health Tips- भीगे हुए अखरोट का सेवन स्वास्थ्य को पहुंचाता हैं ये लाभ, जानिए पूरी डिटेल्स

Sports News- क्रिकेट खिलाड़ी जिन्होनें कैंसर को भी दी मात, जानिए इन यौद्धाओं के बारे में

हरियाणा, कर्नाटक में वोट चोरी पकड़ी गई... राहुल गांधी ने अब पोस्टल बैलेट पर उठाए सवाल




