Next Story
Newszop

बेनीपुर में पोखर से अज्ञात शव बरामद, इलाके में दहशत

Send Push
image

दरभंगा ।प्रखंड क्षेत्र के रमौली गांव स्थित नवकी पोखर से गुरुवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पोखर में शव को तैरते देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बहेड़ा थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। गांव वालों का कहना है कि मृतक के गले में राजद का गमछा लपेटा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई होगी और बाद में शव को पोखर में फेंक दिया गया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।

Loving Newspoint? Download the app now