Next Story
Newszop

एल्युमीनियम प्लांट में अचानक हुआ धमाका, सात लोग हुए घायल

Send Push
image

नागपुर: जिले के उमरेड एमआईडीसी में आग लगने का मामला सामने आया है। यहां पर एक एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर निर्माण कंपनी में शुक्रवार की देर शाम विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद से लगी आग में 7 लोग झुलस गए हैं, जिनमें से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है।

अचानक हुआ विस्फोट
बता दें कि एमएमटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एमआईडीसी, उमरेड में स्थित है। आज शाम करीब छह बजे कंपनी में एक भयानक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं घटना के बारे में जानकारी मिलत ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंच गई। इसके बाद आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। यहां पर गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को इलाज के लिए उमरेड के एक निजी अस्पताल और नागपुर के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दो लोग गंभीर रूप से घायल
विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए मजदूरों की पहचान कमलेश ठाकरे (20, निवासी गोंडबोरी), सचिन मेश्राम (20, निवासी पंजरेपार) के रूप में की गई है। गंभीर रूप से घायल दोनों मजदूरों को इलाज के लिए नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा चार मजदूर करण बावने, पीयूष टोकस, धनवित कुंभारे और पीयूष दुर्गे का इलाज उमरेड के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

एल्युमीनियम प्लांट में लगी आग
बता दें कि एमएमटी उमरेड, एमआईडीसी में एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी है। पैकेजिंग के लिए एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर का उपयोग किया जाता है। आज शाम इस कंपनी में जोरदार धमाका हुआ। कंपनी में उस समय अचानक विस्फोट हो गया, जब कच्चे एल्युमीनियम पाउडर का उपयोग करके एल्युमीनियम पन्नी को पॉलिश करने वाली मशीन का संचालन किया जा रहा था। एल्युमीनियम पाउडर की मौजूदगी के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

Loving Newspoint? Download the app now