
राजस्थान : बालोतरा से बड़ी घटना सामने आई है. यहां पचपदरा थाना इलाके के बागुंडी गांव के पास रविवार देर शाम एक बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी और बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद बस भी पलट गई, जिससे उसमें सवार 22 यात्री घायल हो गए.
कार में सवार 76 वर्षीय गोविंदराम, उनकी पत्नी 70 वर्षीय पार्वती और बेटा 41 वर्षीय अरुण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के वक्त उनके साथ कार में बैठे 52 वर्षीय विनोद गंभीर रूप से घायल हो गए. विनोद को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया.
बस और कार में टक्कर के बाद बस पलट गई. बस में सवार यात्रियों को चोटें आईं. घायलों में 65 वर्षीय अब्बीस, 35 वर्षीय नरेश, 20 वर्षीय ममता बाई, 20 वर्षीय कार्तिक, 20 वर्षीय काली बाई, 25 वर्षीय राकेश, 17 वर्षीय गोगाराम, 30 वर्षीय मनीष, 23 वर्षीय गीता बाई, 25 वर्षीय जीयाराम, 60 वर्षीय मोटाराम, 32 वर्षीय ताजेंद्र, 50 वर्षीय भंवरलाल, 25 वर्षीय विष्णु बाई, 35 वर्षीय खेताराम, 56 वर्षीय रमेश कुमार, 50 वर्षीय बबलू, 60 वर्षीय करीम खान, 35 वर्षीय कूपाराम, 48 वर्षीय मेवाराम समेत दो अन्य लोग शामिल हैं. सभी घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से बालोतरा के नाहटा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अचानक बेकाबू होकर कार से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चालक की बॉडी बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गई. सड़क पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. पचपदरा थानाधिकारी अचलाराम ढाका ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जाम खुलवाया. मामले में जांच की जा रही है.
You may also like
पदक तालिका में ब्राज़ील शीर्ष पर मज़बूत, डेब्रुनर ने जीता चौथा स्वर्ण
उदयपुर में आज 3 अक्टूबर को बिजली रहेगी बंद, जानें किन क्षेत्रों में रहेगा असर
बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया, सीरीज़ में 1-0 की बढ़त
दुनिया के इस शहर में मिलती है` 20 मिनट के लिए 10 रुपये में गर्लफ्रेंड जानिए
हरियाणा को आज मिलेगी देश की सबसे बड़ी डेयरी यूनिट, गृह मंत्री अमित शाह देंगे 825 करोड़ की सौगात