सारण। सारण विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला जो अपनी पशु बाजार और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है आज शौर्य और देशभक्ति के एक अनूठे संगम का गवाह बना। मेला के मुख्य सांस्कृतिक मंच पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों के बैंड ने एक शानदार और ऊर्जा से भरपूर प्रस्तुति देकर दर्शकों के दिलों में देशप्रेम की भावना भर दी।
सीमाओं की रक्षा करने वाले हमारे सच्चे नायकों को आज एक अलग अंदाज़ में देखने का अवसर मिला। बैंड कमांडर के एक संकेत के साथ ही बैंड ने ड्रम रोल के साथ एक धीमी गंभीर धुन शुरू की जिसने तुरंत ही एक गहन देशभक्ति का माहौल बना दिया।धुन धीरे-धीरे ज़ोर पकड़ती गई और बैंड के सदस्यों ने पूर्ण अनुशासन और तालमेल के साथ राष्ट्रभक्ति के अमर गीत मेरे देश धरती, सारे जहां से अच्छा की धुन की शानदार शानदार प्रस्तुति दी। ड्रम की बुलंद आवाज़ें पूरे मेला क्षेत्र में गूंज उठीं जिसने दर्शकों में अभूतपूर्व उत्साह का संचार किया। जवानों का सटीक तालमेल और वर्दी में उनका शानदार प्रदर्शन न केवल सैन्य शौर्य बल्कि हमारी समृद्ध संस्कृति को भी दर्शाता था। जैसे ही जोशीली धुन समाप्त हुई पूरा जनसमूह स्वतः ही खड़ा हो गया।
मंच के सामने मौजूद हज़ारों लोगों ने गर्मजोशी से तालियाँ बजाकर देश के इन नायकों का सम्मान किया। इस दौरान कई दर्शकों ने उत्साह में 'भारत माता की जय' के नारे लगाए जिससे पूरा वातावरण गूंज उठ। इस प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों के दिलों में देश के प्रति असीम स्नेह और सम्मान की भावना को और भी प्रगाढ़ कर दिया।
बैंड ने अंत में एक जोशीली और तेज़ धुन के साथ अपनी प्रस्तुति का अविस्मरणीय अंत किया, जिसने इस उद्घाटन सत्र सह संस्कृतिक संध्या को यादगार बना दिय।इस पल को कई दर्शकों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया.
You may also like

स्लो स्पीड में आ रही कार रेड लाइट के पास... धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने क्या बताया

दिल्ली में लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, पुलिस कमिश्नर ने मौतों की पुष्टि की

दिल्ली में धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, सीएम योगी ने दिए कड़े निर्देश

अब AI बनाएगा आपकी शादी का कार्ड, इन प्रॉम्प्ट्स को कॉपी-पेस्ट करके तुरंत होगा रेडी

दिल्ली विस्फोट के बाद अयोध्या, काशी, मथुरा में विशेष निगरानी, डीजीपी राजीव कृष्ण का आया ये बयान





