
नागौर। नागौर जिले के गोगेलाव गांव में सोमवार तड़के बदमाशों ने एसबीआई बैंक के एटीएम को काटकर उसमें रखी 10 लाख 58 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। वारदात सोमवार तड़के करीब 3 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार बदमाश कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर नकदी निकाल ली और फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया, जिससे उनके चेहरे स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे पाए। घटना की सूचना मिलने पर बैंक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी सुरेश कस्वां ने बताया कि एटीएम में हाल ही में कैश जमा किया गया था। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। गौरतलब है कि गोगेलाव में यह एटीएम फरवरी 2024 में ग्रामीणों की मांग पर लगाया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां दिन-रात गार्ड की तैनाती नहीं रहती, जिससे बदमाशों को वारदात को अंजाम देने का मौका मिल गया।
You may also like
Vande Bharat Express : अब आखिरी 15 मिनट में भी बुक करें टिकट, त्योहारों में सफर हुआ आसान!
फ्रांस के कारकासोन का जुड़वा भाई है रहस्थान का ये शहर, दोनों धरोहर नगरी के बीच हुआ ऐतिहासिक समझौता
बिग बॉस 19: जानिए किस कंटेस्टेंट ने जीता दर्शकों का दिल
3` हफ्ते तक रोज़ रगड़ता रहा 79 रूपए की 'फेयर एंड हैंडस' गोरा नहीं हुआ तो 'इमामी' पर ठोक दिया ₹15 लाख का जुर्माना
Mehndipur Balaji : वीडियो में जाने दर्शन, रहस्य, भूत-प्रेत और पूजा के नियम, जो बदल देंगे जीवन की उलझनें