भोपाल। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के संयुक्त तत्वाधान में आज (गुरुवार को) प्रातः 09:30 से दोपहर 01:30 बजे तक प्रदेश के 10 जिलों में रासायनिक औद्योगिक आपदा पर आधारित मॉक अभ्यास आयोजित किया जा रहा है। इस अभ्यास में जिला प्रशासन, पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम तथा आपदा प्रबंधन से जुड़ी अन्य एजेंसियां सक्रिय रूप से भाग लेंगी।
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी लाखन सिंह चौधरी ने बताया किआपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने तथा जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से भोपाल सहित प्रदेश के 10 जिलों में रासायनिक औद्योगिक आपदा पर आधारित मॉक अभ्यास आयोजित किया जा रहा है। इस संदर्भ में आम जनता में जागरूकता फैलाने एवं किसी भी प्रकार की घबराहट से बचाव के लिये पूर्व सूचना देना अत्यंत आवश्यक है। यह केवल एक प्रशिक्षण प्रक्रिया है और आम नागरिकों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने बताया कि भोपाल में यह रासायनिक औद्योगिक आपदा पर मॉक अभ्यास सेंट्रल पॉवर रिसर्च इंस्टीट्यूट के सामने, इंदौर में एचपी.सी.एल. एल.पी.जी प्लांट एबी रोड टोल प्लाज़ा के समीप राउखेड़ी में किया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संबंधित शहरों के आम नागरिकों से अपील की है कि अभ्यास के दौरान शांति बनाए रखें, किसी भी प्रकार की घबराहट से बचें, मॉक अभ्यास क्षेत्र में प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, अफवाहों से बचें और दूसरों को सही जानकारी प्रदान करें। यदि किसी भी असुविधा का अनुभव हो, तो तुरंत निकटतम प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें।
डिप्टी कलेक्टर चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान रासायनिक रिसाव जैसी काल्पनिक स्थिति उत्पन्न की जाकर उससे निपटने के लिए राहत एवं बचाव कार्य का अभ्यास किया जाएगा। यह अभ्यास यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है कि भविष्य में किसी भी आपदा की स्थिति में जिले की तैयारियाँ मजबूत रहें और नागरिक सुरक्षित एवं जागरूक बनें।
You may also like
ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच बदलने लगे चीन के सुर, भारत से की खास पेशकश, जानें डिटेल
अब कसेगी मिलावटखोरी पर लगाम! राजस्थान में शुरू आज से शुरू होगा ग्रीष्मकालीन अभियान, हर FSO के सामने रखा 60 नमूने लेने का लक्ष्य
दिल्ली के दयालपुर में देर रात 4 मंजिला इमारत गिरी, 4 की मौत, 10 से ज्यादा दबे
Isuzu Motors India Leads Commercial Vehicle Exports with 24% Growth in FY2025
IPL Points Table 2025, 18 अप्रैल LIVE: आरसीबी पर पंजाब किंग्स की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में उधर पुथल, देखें सभी टीमों की स्थिति