पटना। ट्रेन के यात्रियों का मोबाईल चोरी कर मोबाईल से साईबर फॉड एवं एटीएम से अवैध निकासी के मामले में रेल साईबर थाना मुजफ्फरपुर ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। रेल साईबर थाना मुजफ्फरपुर कांड सं0-05/25, दिनांक-28.08.2025, धारा 305 (C) BNS 2023 और 66(C)/66(D) IT Act 2000 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसके अनुसंधान के क्रम में तीन अभियुक्त सोनु कुमार, सुजीत कुमार एवं रौशन कुमार द्वारा ट्रेन के यात्रियों का मोबाईल चोरी कर मोबाईल से साईबर फॉड एवं एटीएम से अवैध निकासी के पर्याप्त साक्ष्य पाये गये हैं। इनमें से रौशन कुमार को रेल साईबर थाना मुजपफरपुर द्वारा गिरफ्तार कर दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस को प्राप्त विडिओ फुटेज को अभियुक्त रौशन कुमार को दिखाने पर इसके द्वारा विडियो में सुजीत कुमार एवं सोनु कुमार के होने का पहचान भी कर लिया गया है। सोनु कुमार को दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को रेल साईबर थाना मुजफ्फरपुर द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सुजीत कुमार वर्तमान मे साईबर फॉड के केस में बेउर जेल में बंद है। उसे भी रिमांड पर लेने की कार्रवाई की जा रही है। पूर्व से ही इन तीनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी है। इनकी संलिप्तता रेल साईबर थाना मुजफ्फरपुर के अन्य कांडों में भी हो सकती है। इनके पास से एक मोबाईल भी बरामद हुआ है, जिसमें बैंक के कई मैसेज भी है। इस संबंध में अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।
You may also like
महिला विश्व रिकॉर्ड स्मृति मंधाना तो पुरुषों में सचिन तेंदुलकर का कीर्तिमान, ODI में एक कैलेंडर ईयर में भारत का जलजला
होटल में इस्तेमाल हुआ साबुन आखिर जाता कहां` है? जानिए उस राज़ को जो 90% लोग नहीं जानते
देश के सबसे बड़े बैंक ने दिया दिवाली गिफ्ट, जानिए आपको कैसे होगा फायदा?
टाटा स्टील के शेयर प्राइस में लगातार तेज़ी से चार्ट पर हुआ फ्रेश ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट
जब ऐश्वर्या को दिल दे बैठे थे सलमान` सब तय था… फिर एक हादसे ने बदल दी कहानी