
खरगोन । मध्य प्रदेश के खरगोन में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज (मंगलवार को) प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय उमरखली रोड़ में युवा संगम (रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिशिप मेला) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी कम्पनियों द्वारा भर्ती की जाएगी। इसके अलावा स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदाता शासकीय विभागों द्वारा युवाओं को स्वरोजागर संबंधी जानकारी दी जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी प्रीतिबाला सस्ते ने बताया कि इस रोजगार मेले का 8वीं से स्नातक, स्नातकोत्तर एवं आईटीआई उत्तीर्ण युवक जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष है, वे अपनी शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूचियां, रिज्यूम/सीवी, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, समग्र आईडी (अनिवार्य), जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां व पासपोर्ट साइज के दो फोटो लेकर लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये हेल्पलाइन नम्बर 07282-232787 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
You may also like
उमर ख़ालिद और शरजील इमाम सहित अन्य अभियुक्तों की ज़मानत याचिकाएँ ख़ारिज
मौत का सौदागर, चौकीदार चोर है, चाय वाला और अब मां की गाली... कैसे विपक्ष पीएम मोदी को दे देता है अचूक हथियार?
गोरखपुर: मंदिर में आरती कर रही महिला पर मांस के टुकड़े फेंके, माहौल खराब करने की कोशिश
Mitchell Starc Net Worth: IPL से कमाकर लाल हो गए मिचेल स्टार्क! 138 करोड़ का शाही घर तो गैराज में लग्जरी कारों का ऐसा रेला
नोएडा में आबकारी विभाग का अल्टीमेटम: 21 साल से कम उम्र वालों को शराब परोसने पर सख्ती, बार लाइसेंस होगा रद्द