नवादा। नवादा में ई-रिक्शा से अपने घर जा रही एक युवती के साथ ई रिक्शा चालक और तीन अन्य ने अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया । नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने गुरुवार को बताया कि घटना में शामिल सभी चार बलात्कारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती लखनऊ से इलाज करा कर अपने घर रह जा रही थी ।नवादा में बस से उतरी इसके बाद ऑटो रिक्शा चालक ने उसे अपने ऑटो पर बैठाकर रोह बस स्टैंड पहुंचाने के लिए चला ।रास्ते में ही ऑटो चालकों ने युवती को एक घर में ले गया। पुलिस के मुताबिक दुष्कर्म पीड़िता अपना इलाज कराने उत्तर प्रदेश के लखनऊ गई थी । वह लखनऊ से गयाजी लौटी थी ।उस दिन रात में वह अपने रिश्तेदार के यहां गयाजी में ठहरी अगले दिन उसके परिजन ने उसे गयाजी में नवादा जाने वाली बस पर बैठा दिया।
युवती नवादा के सद्भावना चौक पर पहुंची और एक ई-रिक्शा पर अपने घर जाने के लिए बैठी। ई-रिक्शा चालक ने इसी बीच अपने दो अन्य साथियों को बुलाकर बैठा लिया । वे लोग युवती को झांसा देकर रसूलनगर स्थित एक सुनसान घर में ले गए ।जहां उसका एक अन्य साथी भी मौजूद था ।चारों अपराधियों ने युवती को बंधक बनाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया और बाद में उसका मोबाइल छीन कर वहां से भगा दिया। जिसके बाद युवती स्थानीय लोगों से पूछ कर गोंदापुर टीओपी पहुंची ।जहां तैनात पुलिसकर्मियों को अपनी आपबीती सुनाई। टीओपी में तैनात पुलिस कर्मियों ने इस घटना की सूचना नगर थाना को दी । नगर थाना की पुलिस ने युवती के लिखित शिकायत पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।
नवादा पुलिस की एसआईटी ने तकनीकी सर्विलांस एवं मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से महिला से छीनी गई मोबाइल के लोकेशन के आधार पर शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर ई रिक्शा चालक समेत 4 युवकों को गिरफ्तार किया है । दुष्कर्म के सभी आरोपी नगर थाना क्षेत्र के सुलेमान नगर मोहल्ले का मोहम्मद रसूल का पुत्र मोहम्मद समीर,रसूल नगर मोहल्ले का असलम मंसूरी का पुत्र मुमताज मंसूरी , गोंदापुर मोहल्ले का मोहम्मद टेन का पुत्र मोहम्मद अरमान और मोहम्मद इल्यास का पुत्र मोहम्मद साबिर शामिल है। एसपी ने बताया कि एक युवती को झांसा देकर ई रिक्शा चालक समेत चार युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। फॉरेंसिक टीम एवं मेडिकल टीम द्वारा जांच कराई गई है ।आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
You may also like
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गुजरात : गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने यातायात प्रबंधन पर की अहम बैठक
मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई को इंडिया ब्लॉक की बैठक
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में CEO की प्रेम कहानी का खुलासा
उज्जैनः स्कूल में भारत माता, देवी-देवताओं की तस्वीर जलाने वाला शिक्षक शकील अहमद गिरफ्तार