पूर्वी चम्पारण। जिला के पकड़ीदयाल थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने चोरी किये गये तीन वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए बच्चा और चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूछताछ में बच्चों को चोरी कर बेचने की बात स्वीकार की है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 15 अप्रैल को पकड़ीदयाल के दर्जी मोहल्ला निवासी मो.सहीम आलम का तीन वर्षीय गुलाम रसुल लापता हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही पकड़ीदयाल एसडीपीओ मोहिबुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घुमंतु जाति के लोगों की भूमिका की जांच शुरू किया, जो घटना के बाद से अपना ठिकाना बदलकर पकड़ीदयाल से भाग गये थे। हालांकि पुलिस ने छापेमारी करते हुए 26 अप्रैल को इस गिरोह के एक सदस्य को धर दबोचा, जिसकी निशानदेही पर सीतामढ़ी जिला के बेलसंड थाना क्षेत्र से अपहृत बच्चा गुलाम रसुल को सकुशल बरामद कर लिया गया। इस मामले में घुमंतु जाति के तिलसकरी देवी, मोहनी देवी, अमृत करोड़ी, लालपड़ी, प्रकाश करोड़ी, राजेश करोड़ी और लहसन करोड़ी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे घूम-घूमकर झुग्गी-झोपड़ी लगाते हैं और आस-पास के अकेला घुमते छोटे बच्चों को उठाकर बेच देते हैं। आरोपियों ने तीन वर्षीय गुलाम रसूल को 50 हजार रुपये में बेचने की भी बात भी स्वीकार की है।
You may also like
धर्मनगरी हरिद्वार में लग्जरी कार से 110 किलो गौमांस बरामद, एक गिरफ्तार
अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी की मांग में हो सकती है 10-15 प्रतिशत की बढ़ोतरी
श्मशान में बिना लकड़ियों के जल रही थी चिता, गांववाले भागे-भागे पहुंचे थाने, कहा- गांव में कोई नहीं मरा, फिर… ⤙
Start Your Own Incense Sticks Business: Government Support and High Profit Potential
सज-धज कर पार्लर से लौट रही दुल्हन के साथ हुआ कांड.. मुंह देखता रह गया दूल्हा, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश ⤙