उमरिया। उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का कोर जोन ताला इन दिनों पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है, पर्यटकों को एक हाथी और बाघ के दीदार करते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया में जम कर सुर्खियां बटोर रहा है। टाइगर सफारी के दौरान बहुत कम ऐसा देखने को मिलता है कि दोनो वन्य जीव के दर्शन एक साथ होते हों लेकिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ऐसा ही संयोग बना कि पर्यटकों को वन्य प्राणी हाथी और बाघ को देखने का अवसर प्रायः पर्यटकों को नही मिलता है, लेकिन शनिवार की शाम पर्यटकों ने ताला जोन में सड़क के एक तरफ घास के बीच जहां बाघ को आराम फरमाते देखा तो दूसरी तरफ दो हाथियों को खुले वन में विचरण करते देखा, जिसको देख कर पर्यटक रोमांचित हो उठे। इस बात की पुष्टि फील्ड डायरेक्टर अनुपम सहाय ने भी की है। गौरतलब है कि जहां एक तरफ देशी विदेशी सैलानी वन और वन्य जीवों के साथ तरह - तरह के पक्षियों और घने वनों को देख कर रोमांचित हो उठते हैं वहीं लोकल रहने वालों के लिए दुखद तब हो जाता है जब वन्य जीव और मानव द्वंद होता है, इसको रोकने के लिए शासन और वन प्रशासन को उपाय करने चाहिए।
You may also like
सर्किट ब्रेकर क्यों बन रहा है निवेशकों के लिए डर का सबब? क्या Market Halt की आएगी नौबत
अजीत कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' की शानदार एडवांस बुकिंग
वास्तु टिप्स: घर में इस जगह रखें कामधेनु गाय की मूर्ति, चमक जाएगी आपकी किस्मत
दुल्हन की शादी में उस का प्रेमी आ कर स्टेज पर पहुँच गया , आगे जो हुआ वो बेहद ग़जब था ⁃⁃
नमक का पानी आपको नकारात्मक ऊर्जा से बचाएगा, हाथ धोने से पहले इन नियमों पर ध्यान दें