नवादा। बिहार के नवादा जिले में अर्जेंटीना के राजदूत अजनीश कुमार के भांजे तथा पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर अरुंधति के नाती का गला रेत कर हत्या कर दिए जाने के 24 घंटे बाद भी पुलिस को अभी तक हत्या के कारणों तथा हत्यारों का सुराग नहीं मिल पाया है। नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने इसे जघन्य हत्याकांड बताते हुए रविवार को विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है ।उन्होंने कहा है कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने वैज्ञानिक जांच भी शुरू कर दिए हैं । उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर हत्यारे को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शनिवार की शाम 4:00 बजे नगर थाना क्षेत्र के वियाडा परिसर स्थित व्यवसायिक आवास में 22 वर्षीय युवक अंकुश कुमार का गला रेता हुआ शव मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस के साथही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, जहां खून से सना दृश्य देखकर सब सन्न रह गए। ग्राइंडर ब्लेड से क्रूर हत्या: जानकारी के अनुसार, अंकुश कुमार की हत्या अत्यंत क्रूर तरीके से की गई है. हत्यारों ने निर्माण स्थल पर उपलब्ध ग्राइंडर मशीन के ब्लेड का इस्तेमाल कर उसका गला रेत दिया. अंकुश जरूरी काम से वियाडा परिसर पहुंचा था, जहां दवा कंपनी के लिए भवन निर्माण का कार्य चल रहा था।
अंकुश: के क्लिनिक स्टाफ गोपाल कुमार ने कहा कि कई घंटों तक परिजनों के संपर्क से बाहर रहने के बाद जब अंकुश ने मोबाइल पर कॉल नहीं उठाया, तो उसके नानी पूर्व सिविल सर्जन डॉ अरुंधति ने उसे भवन निर्माण स्थल पर भेजा. जब उसने दरवाजा बंद पाकर ऊपर के रास्ते से अंदर प्रवेश किया, तो अंकुश का खून से लथपथ शव मिला। घटना वियाडा परिसर के उस आवास में घटी, जो पुलिस लाइन के ठीक पास में स्थित है. इतनी सुरक्षित जगह पर ऐसी सनसनीखेज हत्या से प्रशासन में हड़कंप मच गया. नवादा एसपी अभिनव धीमान, एसडीपीओ सदर हुलास कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे. सदर एसडीपीओ, नगर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साइट को सील कर दिया.
एफएसएल टीम ने जुटाए महत्वपूर्ण साक्ष्य: एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर गहन छानबीन की और कई अहम साक्ष्य इकट्ठा किए. ब्लड सैंपल, ब्लेड के निशान और अन्य सामग्री को वैज्ञानिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल्स को खंगाल रही है, साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच कर रही है. मृतक के परिचितों और निर्माण स्थल के मजदूरों से पूछताछ तेज हो गई है. अधिकारियों ने कहा कि हत्या के पीछे आपसी रंजिश, व्यक्तिगत दुश्मनी या अन्य विवाद की संभावना हो सकती है. जल्द ही हथियारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
You may also like
मोदी-योगी सरकार अपनी योजनाओं से दिव्यांगजनों को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध: डा. शैफाली सिंह
प्रयागराज: काली स्वांग के दौरान भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग करने वाला गिरफ्तार
कारसेवक पुरम के शिविर में 55 कृत्रिम अंग लगे
विश्व रेबीज दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राम मंदिर संग अयोध्या में दिखेगी वाल्मीकि व निषादराज की आस्था