भोपाल। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में सिंगोली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गांव कछाला के समीप रविवार की रात तीन जैन मुनियों के साथ मारपीट की गई। तीन जैन मुनि कछाला गांव के पास हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम कर रहे थे तो रात करीब 12 बजे छह बदमाश वहां पहुंचे और मुनियों से पैसे और सामान की मांग की।
इस पर मुनियों ने कहा कि उनके पास कुछ नहीं है। इसके बाद बदमाशों ने मुनियों के साथ मारपीट कर दी। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी गुस्सा है।उन्होंने सिंगोली थाना पहुंचकर प्रदर्शन किया और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
वहीं भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने जैन मुनियों के साथ हुई घटना को अत्यंत निंदनीय बताया है। मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी यह घटना लायी गई है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लेने के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपित राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं।
You may also like
1 दिन में कितनी रोटी खाना चाहिए? क्या है इसे खाने का सही तरीका? जानिए हेल्थ एक्सपर्ट्स राय
सबसे ज्यादा कैंसर करने वाली इन चीज़ों को धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं हम भारतीय
यानोमामी जनजाति की अनोखी परंपरा: मृतकों की राख का सूप
हर 15 दिनों में अपने लीवर को एक बार जरूर साफ करना चाहिए, जानिए लीवर साफ करने का सही तरीका
कोलेस्ट्रॉल का दुश्मन है ड्रैगन फ्रूट.. इसे खाने से टल जाता है हार्ट अटैक का खतरा.. जाने इसके लाभ