देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोविड-19 के तीन मामले सामने पर जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।हालांकि ये तीनों मामले बाहरी प्रदेशों से आने में मिले हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की बैठक में मौजूदा स्थिति और उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में कोविड बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, आवश्यक दवाइयां, वैक्सीन, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, आईसीयू बेड सहित अस्पतालों में टेस्टिंग की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि भले ही स्थिति नियंत्रण में हो, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराएं और खुद को आइसोलेट करें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
You may also like
SRH vs KKR: क्लासेन और ट्रैविस हेड की धुआंधार बैटिंग के बाद गेंदबाज़ों का कहर, हैदराबाद ने कोलकाता को 110 रन से बुरी तरह रौंदा, सीज़न के आखिरी मैच में शर्मनाक हार
जबलपुर : फोरलेन पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत
खाचरौदः भारतीय सैनिकों के सम्मान में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
पहले तथ्यों का संकलन कर प्रकाशित करते थे समाचार लेकिन अब दृष्टि बदल गई है- राजेश वाधवानी
राजगढ़ः पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थानों में चला सफाई अभियान, दस्तावेज किए व्यवस्थित