हरिद्वार। मकान मालिक के घर पर दोस्तों संग मिलकर फायरिंग व पत्थरबाजी करने के आरोपित एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित महिला मित्र से कमरा खाली करवाए जाने से आक्रोशित था। पुलिस ने आरोपित के पास से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक रूड़की कोतवाली क्षेत्र निवासी गुलाब गुप्ता पुत्र बलदेव (निवासी निवास नगर कोतवाली रुड़की, हरिद्वार) ने कोतवाली रुड़की में पुलिस को तहरीर देकर 1 अप्रैल की रात को दो बाइक पर सवार 6 अज्ञात लड़कों पर घर पर ईंट पत्थरों से हमला करने व हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की शिनाख्त के प्रयास किए। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल कार्तिक उम्र 20 वर्ष पुत्र कुलबीर सिंह निवासी चंडहेड़ी नागल थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद किया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि गुलाब गुप्ता के मकान में उसकी एक महिला दोस्त किराए पर रहती थी, जिससे गुलाब गुप्ता ने कमरा खाली करा लिया था। इसी बात पर नाराज होकर उसने अपने अन्य दोस्तों संग मिलकर गुलाब गुप्ता को डराने के लिए घर पर पथराव और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
You may also like
Birthday Special: अक्सर घर से भाग कर ऐसा करते थे जीतेन्द्र, फिर ऐसी चमकी किस्मत कि...
Horoscope for April 7, 2025: Know What the Stars Say for Your Zodiac Sign
वक्फ कानून में संशोधन के खिलाफ दायर याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई की मांग
धालभूमगढ़ में महावीर झंडे के पास मिला प्रतिबंधित मांस, ग्रामीणों में आक्रोश
बुजुर्ग का अनोखा प्यार, 3 साल से पत्नी की अस्थियों के साथ मना रहा वैलेंटाइन डे ⁃⁃