Next Story
Newszop

बेगूसराय की टीम बिहार राज्य सीनियर महिला गोल शाट बाल डे-नाईट चैंपियन बनी

Send Push
image

भागलपुर । बिहपुर के रेलवे इंजीनियरींग मैदान बिहपुर में रविवार को प्रथम बिहार राज्य सीनियर महिला गोल शाट बाल डे-नाईट चैंपियनशिप को बेगूसराय की टीम ने 25:23 गोल से अपने नाम किया। वहीं मुंगेर की टीम उप विजेता बनी। जबकि बेगूसराय की शिवानी बेस्ट स्कोरर और मुंगेर की सिमरन बेस्ट गोलकीपर चुनी गई। इस चैंपियनशिप में राज्य के 19 जिलों की महिला टीमें भाग लिया।

खिलाड़ियों के बीच ट्रॉफी और पुरस्कारों का वितरण पैक्स अध्यक्ष कुणाल कुमार उर्फ भानू झा और विश्वजीत कुमार ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजद नेता संतोष तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त सभी का उत्साहवर्धन किया।

भागलपुर जिला सचिव अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार ने बताया कि इस मौके पर दुर्गेश नंदन (राष्ट्रीय अध्यक्ष जीएसबीएआई), रामप्रवेश कुमार (महासचिव), वरीय उपाध्यक्ष अमित कुमार, बिहपुर के पंसस अमन आनंद (आयोजन अध्यक्ष) खिलाड़ी अंशु कुमार (कोषाध्यक्ष), आयोजन समिति में संरक्षक ज्ञानदेव क संयुक्त सचिव राष्ट्रीय खिलाड़ी अविनाश कुमार और राजा कुमार समेत अभिषेक कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारी और खेलप्रेमी मौजूद थे।

Loving Newspoint? Download the app now