भागलपुर। जिले के नवगाछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर प्रखंड अंतर्गत नवटोलिया बजरंगबली मंदिर के पास सोमवार को गंगा स्नान करने के दौरान चार बच्चे डूब गए। बताया जा रहा है कि स्नान करने के दौरान एक बच्चा गहरा पानी में चला गया। जिसको बचाने के दौरान अन्य तीन बच्चे भी गहरे पानी में चले गए। जिससे उनकी मौत हो गई है।
वहीं पूर्व मुखिया मनोहर कुमार मंडल और वर्तमान मुखिया अनिल कुमार ने बताया कि सभी बच्चे दो साइकिल से अपने घर से स्नान करने के लिए नवटोलिया घाट पर आए थे। सभी बच्चे स्नान करने लगे। तभी एक बच्चा ज्यादा पानी मे जाने से डूबने लगा। बच्चे को बचाने के दौरान अन्य तीन बच्चे की भी मौत हो गई है। जिसमें एक बच्चा की पहचान नवटोलिया के मिथिलेश मंडल के 10 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है। वहीं अन्य तीन बच्चे छठु सिंह टोला का बताया जा रहा है।
You may also like

मां का प्रेमी 'कालीˈ गोली' देता, फिर करता गंदा काम, फिर एक दिन…..!

पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन,ˈ 50 लाख का बीमा, तेजस्वी यादव ने खोला चुनावी वादों का पिटारा, मास्टरप्लान में क्या-क्या?

दोस्ती के बाद झूठेˈ वादे और धर्मांतरण कर निकाह की साजिश, उत्तराखंड में 'द केरल स्टोरी' जैसी घटना..!

डेढ़ दशक बाद होने वाली जनगणना के हर चरण का होगा प्री टेस्ट, यूपी के तीन जिलों में होगी रिहर्सल, जानिए प्रोसेस

रांची में बिरयानी के विवाद ने ली एक जान, युवक ने होटल संचालक को मारा गोली




