राजगढ़। मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम मोरीखोह निवासी डेढ़ साल की बच्ची की अचानक तबीयत बिगड़ी और सुठालिया अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। सुठालिया थाना पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम कर संबंधित थाना मलावर के सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम मोरीखोह निवासी डेढ़ वर्षीय रिया पुत्री बबलू बंजारा की अचानक तबीयत बिगड़ गई, गंभीर हालत में परिजन उसे सुठालिया अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि दोपहर के समय बच्ची को अस्पताल में टीका लगवाया था, कुछ देर बाद वह उल्टी करने लगी और हालत गंभीर होने पर उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत किन हालातों से हुई, इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
You may also like
27 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ना भौंकता है,ˈ ना काटता है… फिर भी हर इंसान इस कुत्ते को दांतों से चबाता है! जानिए आखिर ये कुत्ता है कौन
थाईलैंड के साथ युद्धविराम को लेकर ट्रंप के प्रस्ताव पर कंबोडिया ने क्या कहा
क्या आपने देखी मंडला मर्डर्स? जानें इस थ्रिलर के साथ और कौन सी फिल्में हैं देखने लायक!
छात्रा ने उठायाˈ लड़की होने का फायदा, परीक्षा कॉपी में लिखी ऐसी बात। मास्टर जी के उड़ गए तोते।