रुड़की, लक्सर। एसएसपी निर्देश पर क्षेत्र में नियमित रूप से चेंकिंग और गश्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत हरिद्वार जनपद के लक्सर पुलिस ने आज एक व्यक्ति को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की पहचान सौरभ उर्फ आनंद पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम मुण्डाखेड़ा कला, थाना कोतवाली लक्सर,जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने सौरभ के कब्जे से एक अवैध तमंचा और 12 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपी अपने पास असलहा रखने का कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। वह असलहा कहां से लाया और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से करने वाला था इसकी जांच पुलिस की ओर से की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक लक्सर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह इससे पहले भी अवैध असलहा रखने के मामले में जेल जा चुका है। इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पर पूर्व में भी आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। कानूनी कार्यवाही के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
You may also like

High Court Jobs 2025: बेसिक सैलरी ₹81000 तक, इस हाई कोर्ट ने निकाली बढ़िया पोस्ट पर सरकारी नौकरी, देखें नोटिफिकेशन

समस्तीपुर वीवीपैट पर्ची मामले में एआरओ निलंबित, मुख्य चुनाव आयुक्त ने डीएम को दिए जांच के निर्देश

शादी के लिए तैयार था दूल्हा, उधर पराए मर्द से संबंध बना रही थी दुल्हन, फिर…!

पिछले चार साल में चार टी20 सीरीज हारी ऑस्ट्रेलिया, तीन बार भारत बना विजेता

बिहार चुनाव पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- महागठबंधन को मिल रही मजबूती




