
इंदौर (मध्य प्रदेश)। देश में मिनी मुंबई के नाम से प्रसिद्ध इंदौर शहर के रानीपुरा क्षेत्र में जवाहर मार्ग पर प्रेमसुख टॉकीज के पीछे एक पांच मंजिला मकान धंसने से दो लोगों की मौत हो गई। मलबे में दबे कुल 14 लोगों में से 12 को बचा लिया गया है। इसकी पुष्टि कलेक्टर शिवम वर्मा ने की। उन्होंने बताया कि बचाए गए लोगों में से एक के पैर में गंभीर चोट आई है और उसका उपचार किया जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा रात लगभग नौ बजे जवाहर मार्ग में झंडा चौक के पास दौलतगंज में प्रेम टॉकीज के पीछे हुआ। सूचना मिलते ही
नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे। तीन जेसीबी के माध्यम से राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया। आसपास के लोगों के मुताबिक, इस मकान में छह परिवार रहते हैं। राहत और बचाव अभियान में एसडीईआरएफ की टीम की भी मदद ली गई।
You may also like
Ayushman Card होने पर भी अस्पताल` वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत
इतिहास के पन्नों में 25 सितंबर : 2014 में मेक इन इंडिया पहल की शुरुआत
गरुड़ पुराण के तहत 36 नरक!` हर एक पाप का होता है हिसाब पराई स्त्री से संबंध बनाने वालों को…
बॉलीवुड की तीन अभिनेत्रियाँ जो कपड़े उतारने में नहीं हिचकिचाती
बार-बार पेशाब आना और भूख न` लगना कहीं किडनी को नुकसान तो नहीं हो रहा?