जबलपुर/सिहोरा। घर से पिता के साथ बेटी परीक्षा देने जबलपुर के लिए निकली थी लेकिन शायद ही बेटी ने कभी कल्पना भी नही की होगी कि पिता के साथ उसकी यह अंतिम बार बाइक में बैठ रही। जिनको एक निजी स्कूल की तेज रफ्तार बेलगाम बस ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया जिसमें पिता के ऊपर से बस के पहिये निकल गए और पिता की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि बाइक में पीछे बैठी पुत्री काे गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। सिहोरा थानांतर्गत मझौली बाईपास के अंडरब्रिज के पास शनिवार सुरेंद्र कुमार पांडे 44 वर्ष अपनी पुत्री श्रुति पांडे ग्राम पटुरिया थाना बहोरीबंद जिला कटनी निवासी को परीक्षा दिलाने जबलपुर जा रहे थे तभी मारथोमा स्कूल की निजी बस के चालक ने तेज रफ्तार से बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिसमे बाइक चालक गिर कर बस के पहिये के नीचे आ गया और मौके पर ही बेटी के आंखों के सामने पिता की दर्दनाक मृत्यु हो गई, जबकि मृतक की पुत्री को गंभीर चोटें आई हैं जिसे सिहोरा सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर की गया है वहीं पुलिस ने बस के चालक को हिरासत में लेकर बस को जब्त किया है। मृतक के गृह ग्राम में शोक की लहर है। मझोली बायपास के ब्रिज के नीचे हुई इस हृदयविदारक हादसे से हर कोई सहम गया जिसमें बेटी की आंखों के सामने ही पिता की दर्दनाक मृत्यु हो गई जबकि मृतक की बेटी भी गंभीर रूप से घायल है पिता की मृत्यु को देखकर बेटी गहरे सदमे में है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस इतनी तेज रफ्तार में थी कि बाइक से भिड़ंत के बाद बस के सीसे तक फूट गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए परिजनों को सूचना दी है एवं आरोपी बस चालक पर कार्यवाही की जा रही है।
You may also like
दरिंदगी की हद पार! पहले मिला छात्रा का बायां हाथ, फिर सिर का कंकाल और पसलियां, हैवानियत देख कांप उठे लोग ㆁ
बीमार पडीं बीवी तो मौलवी साहब ने बेटी के साथ करने लगा गलत काम, वीडियो में सुनकर ㆁ
पश्चिम बंगाल: बनगांव में लगी भीषण आग, नौ दुकानें जलकर खाक
बैसाखी पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं लाखों का आगमन, गंगा घाट पर श्रद्धा का अद्भुत नजारा
मिस्र और इंडोनेशिया ने की गाजा युद्ध पर चर्चा, संबंधों को मजबूत करने पर जोर