Next Story
Newszop

भोपाल में बुजुर्ग की जहरीला पदार्थ खाने से मौत, बेटी ने लिव-इन पार्टनर पर लगाया हत्या का आरोप

Send Push
image

भोपाल। भोपाल के बाग सेवनिया थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने शुक्रवार देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान शनिवार तड़के उनकी मौत हो गई। मृतक की बेटी ने पिता की लिव इन पार्टनर पर हत्या करने का अराेप लगाया है। फिलहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार राजू जाधव (65) अमराई बागसेवनिया में रहते थे। वह प्राइवेट स्कूल की बस में कंडक्टरी करते थे। पहली पत्नी से अलग होने के बाद वह पिछले कुछ समय से एक महिला के साथ लिव-इन में रहते थे। उनकी बेटी आरती राजपूत ने आरोप लगाया कि पिता जिस महिला के साथ रहते थे, वह उन्हें परेशान करती थी। वह पिता पर हमसे नहीं मिलने का दबाव बनाती थी। पिछले दस दिनों से पिता महिला को छोड़कर मेरे साथ रह रहे थे। शुक्रवार को बिन बताए महिला के पास अमराई स्थित उसके निवास गए। बेटी ने कहा, मुझे पूरा यकीन है कि महिला ने उन्हें जबरन सल्फास की गोली खिलाई है। जिससे उनकी मौत हुई। इसके बाद महिला ने हमें फाेन कर पिता द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी दी थी। मामले की निष्पक्ष जांच हो तो सच्चाई सामने आ सकती है। वहीं पुलिस का कहना है कि शव को पाेस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में आए तथ्यों और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now