मुंबई। पुणे जिले के इंदापुर बस स्टैंड पर खड़ी एसटी बस में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई। इस बस में सवार करीब 50 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। घटना की छानबीन इंदापुर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के मुताबिक बस पुणे से धाराशिव की ओर जा रही थी। चालक ने इस बस को बीती रात करीब 2.10 बजे इंदापुर बस स्टैंड के प्लेटफार्म नंबर 11 पर थोड़ी देर के लिए खड़ा किया था, इसी दौरान बस में अचानक आग लग गई। आग लगने के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे। अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
दमकल विभाग की टीम ने तुरंत आग पर काबू पाया गया लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। प्राथमिक अंदाज है कि बस में आग ईंधन रिसाव के कारण लगी होगी, फिलहाल जांच जारी है।
You may also like

योगी सरकार के सहयोग से रोजमर्रा की चुनौतियों को विकास के अवसर में बदल रहे ग्रामीण

2030 तक खत्म हो जाएंगी ये टेक्नोलॉजी, आज रोजमर्रा में करते हैं इस्तेमाल पर जल्द मिट जाएगा नामोनिशान

पीवीएल 2025: मुंबई मेटियर्स पर शानदार जीत के साथ बेंगलुरु टॉरपीडोज सीजन 4 की विजेता बनी

दुनिया में नाई होते ही नहीं हैं बाल कटवाने गए शख्स` ने ऐसा क्यों बोला?

गोरखपुर सांसद रवि किशन का दावा, 'बिहार की जनता को नीतीश कुमार पर भरोसा'




