
नालंदा। नालंदा जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलदारबीघा गांव में मंगलवार की अर्धरात्री चोरों ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन को धता बताते हुए गांव के दो भाइयों के घर को निशाना बनाते हुए नकदी और जेवरात समेत करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस सात घंटे बाद मौके पर पहुंची।घटना अजय प्रसाद और विजय प्रसाद के घरों की है। विजय प्रसाद की पत्नी पुष्पा देवी ने बताया कि रात के अंधेरे में चोर छत के सहारे घर में घुसे और सबसे पहले दंपती के कमरे को बाहर से बंद कर दिया, ताकि कोई बाहर न निकल सके।इसके बाद घर के अन्य कमरों में रखे स्टोरवेल को तोड़कर उसमें से 35 हजार रुपये नगद और लाखों के कीमती जेवरात समेट लिए।
पुष्पा देवी ने बताया कि वह शौच के लिए रात में उठी थीं, लेकिन जब उन्होंने दरवाजा खोलना चाहा तो पाया कि उसे बाहर से बंद कर दिया गया है।किसी तरह पड़ोसी को फोन कर बुलाया और दरवाजा खुलवाया गया। इसके बाद परिजनों ने रात करीब 2 बजे पुलिस को सूचना दी, लेकिन छबीलापुर थाने की टीम सुबह 9 बजे पहुंची।दूसरी ओर, अजय प्रसाद के घर में पहले से ताला लगा हुआ था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और भीतर रखी संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।गांव में चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद ग्रामीणों में रोष है। लोगों का कहना है कि पुलिस की सुस्त कार्यशैली से चोर बेखौफ हो चुके हैं और लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। छबीलापुर थाना प्रभारी मुरली आजाद ने आज बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोगों ने बेलदारबीघा गांव में नियमित पुलिस गश्ती और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
You may also like
Salary Hike Calculation : केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले- बल्ले, सैलरी और पेंशन में दुगने से ज्यादा की हुई बढ़ोतरी।। 〥
Sara Shiksha Abhiyan Bharti 04 Form Online: सर्व शिक्षा अभियान में भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें, जल्द करें अप्लाई 〥
कानपुर में नए Daddy Scam का खुलासा: एक रुपये के चक्कर में खाली हुआ बैंक खाता
बच्चों को गुदगुदी करने के नुकसान: जानें क्या हो सकता है खतरा
सफीन हसन: 22 साल की उम्र में आईपीएस बनने की प्रेरणादायक कहानी