लखनऊ। मड़ियांव पुलिस ने 21 किलो गांजे के साथ प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है। उसकी कार पर हाई कोर्ट और प्रेस लिखा है। इसी कारण वह पुलिस से बचकर शहर में गांजा आसानी से खपाता था। अब पुलिस आरोपी के नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।
इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा का कहना है कि शुक्रवार को संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि मौर्या मार्केट के पास मस्जिद वाली गली में एक सफेद रंग की कार खड़ी है। उसमें बैठे व्यक्ति के पास नशीला पदार्थ है। पुलिस ने गाड़ी में बैठे में व्यक्ति को पकड़ा और पूछताछ में उसकी पहचान फैजुल्लागंज मड़ियांव निवासी पंकज वर्मा (42) के रूप में हुई। गाड़ी की तलाशी लेने पर 21 किलो 200 ग्राम गांजा मिला। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गैर जनपदों से चोरी छिपे गांजा लाकर लखनऊ में ऊंचे दाम में बेच देता है। पुलिस ने आरोपी के पास से रेनाल्ट कार UP 32 JW 7564 जब्त की है। कार पर यूनाइटेड टाइम्स न्यूज का बोर्ड और नम्बर प्लेट पर हाई कोर्ट लिखा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। पुलिस से बचने के लिए गाड़ी के आगे प्रेस और हाई कोर्ट लिखवाया है। इस वजह से गाड़ी नहीं रोकी जाती।
You may also like
वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 2 प्रतिशत गिरा, आय में हुई बढ़ोतरी
तहव्वुर राणा तो भारत आ रहा है, दाऊद, हेडली, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी कहां हैं? : उदित राज
रूस और अमेरिका के बीच इस्तांबुल में दूसरे दौर की वार्ता, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट : विदेश मंत्री एस जयशंकर 'तकनीकी नीति वार्ता' की शुरुआत करेंगे
नाना पाटेकर का क्रांतिवीर का क्लाइमैक्स सीन: एक अनोखी कहानी