भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों तेज गर्मी का सिलसिला जारी है। प्रदेशभर के कई जिलों में जहां गर्मी और लू का कहर है, वहीं कुछ जिलों में बारिश भी हो रही है। हालांकि, भीषण गर्मी के बीच अब प्रदेश के लोगों को अगले 4 दिनों गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि 15 अप्रैल तक तेज गर्मी और लू का अलर्ट नहीं है। इस दौरान बारिश, ओले, आंधी और गरज-चमक की संभावना है। इससे पहले शुक्रवार को भी ग्वालियर समेत कई शहरों में बारिश हुई, जबकि भोपाल में बादल छाए रहे। जिससे दिन के तापमान में गिरावट हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो ट्रफ के एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। 15 अप्रैल तक लू का असर नहीं रहेगा। दिन-रात के तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी। शनिवार को पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में ओले गिर सकते हैं। वहीं, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा, शहडोल, सागर संभाग के 31 जिलों में तेज आंधी चलने और बारिश होने का अनुमान है। ऐसा ही मौसम 15 अप्रैल तक बना रहेगा।
इससे पहले तेज गर्मी और लू से शुक्रवार को थोड़ी राहत मिली। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई जिलों में तापमान लुढ़ककर 40 डिग्री के नीचे आ गया है। भोपाल में सुबह से ही बादल छाए रहे तो ग्वालियर में हल्की बारिश भी हुई है। वहीं, शाम को रीवा, अनूपपुर, रीवा, मुरैना, ग्वालियर, सीहोर, शहडोल और मऊगंज में मौसम बदला हुआ है। शुक्रवार को भोपाल-इंदौर में 39.6 डिग्री, ग्वालियर में 39.7 डिग्री, उज्जैन में 39.2 डिग्री और जबलपुर में तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे गर्म गुना रहा, यहां तापमान 40.7 डिग्री रहा। नर्मदापुरम में 40.6 डिग्री, खंडवा में 42.5 डिग्री, खजुराहो (छतरपुर) में 42.4 डिग्री, खरगोन में 41.8 डिग्री, नौगांव-टीकमगढ़ में 41 डिग्री, दमोह में 40.5 डिग्री, रतलाम में 40.4 डिग्री, सिवनी में 40.2 डिग्री, धार, मंडला-सागर में 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
You may also like
पिता की हत्या की साजिश: बेटी और प्रेमी ने मिलकर किया खौफनाक अपराध
हजम नहीं हो रहा... अभिषेक शर्मा के शतक पर आधी रात को युवराज सिंह ने ये क्या कह दिया, यकीन नहीं होगा
इधर अभिषेक उधर रिजवान... पीएसएल की पहली सेंचुरी भी आ गई, चौकों-छक्कों से काटा बवाल
पंजाब के खिलाफ कत्लेआम मचाने के बाद क्या बोले अभिषेक शर्मा, बताया क्यों दिल में लगी थी एक आग!
इस तरह के ऊँगली वाले लोग होते हैं बहुत समझदार, ध्यान से लेते हैं जीवन का हर फैसला