
राजगढ़। कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम लसुल्डियाहाजी में स्वयं के खेत पर सोयाबीन की फसल निकालने के दौरान 45 वर्षीय व्यक्ति थ्रेसर मशीन की चपेट में आ गया, गंभीर हालत में परिजन उसे नरसिंहगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। नरसिंहगढ़ थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम कर मामला संबंधित थाना कुरावर के सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम लसुल्डियाहाजी निवासी राजेश (45) पुत्र बद्रीप्रसाद नागर स्वयं के खेत पर थ्रेसर मशीन से सोयाबीन की फसल निकाल रहा था, तभी वह मशीन की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया। बेसुध हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
शारीरिक संबंध पर रखा गांव` का नाम, अब ग्रामीण हुए परेशान, किसी को बताओं को शर्म से लाल हो जाते हैं
पैरों के अंगूठे में काला` धागा बांधने से जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी
एच-1बी वीज़ा पर अब आई व्हाइट हाउस की सफ़ाई, भारत पर कैसे होगा असर
मर रहे बॉयफ्रेंड की गर्लफ्रेंड` ने किडनी देकर बचाई जान, ठीक होते ही दिया ऐसा धोखा; सोच भी नहीं सकते आप
क्यों हैं अमरूद की पत्तियां` इतनी खास? बीमारियों को दूर भगाने वाले कमाल के फायदे जानें