
पूर्वी चंपारण । इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक बार फिर चौकसी का परिचय देते हुए एक कनाडाई नागरिक को अवैध रूप से नेपाल से भारत में प्रवेश करते समय मैत्री पुल पर गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो कनाडा का नागरिक है और मूलतः पंजाब के कपूरथला का निवासी रह चुका है। हरप्रीत सिंह को एसएसबी टीम ने चेकिंग के दौरान उस समय हिरासत में लिया, जब वह बिना वैध वीजा के नेपाल से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।
पूछताछ में हरप्रीत ने बताया कि वह वर्ष 2023 में भारत आया था, लेकिन उसकी वीजा की वैधता 2024 में ही समाप्त हो चुकी थी। भारत में रहने के लिए उसके पास कोई वैध वीजा नहीं था।
हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पहले भारतीय नागरिक था, लेकिन वर्षों तक कनाडा में रहने के बाद उसे वहां की नागरिकता प्राप्त हो गई थी। वह अपने पैतृक गांव कपूरथला आया था और पुनः कनाडा लौटने का प्रयास कर रहा था। चूंकि उसके पास वीजा नहीं था, इसलिए उसने वैकल्पिक रास्ता अपनाने की कोशिश की।
हरप्रीत सिंह ने पूछताछ में बताया कि पंजाब में किसी व्यक्ति ने उसे सलाह दी थी कि वह नेपाल के रास्ते हांगकांग जाए और फिर वहां से कनाडा लौट सकता है। इसी सलाह के आधार पर वह रक्सौल के रास्ते काठमांडू पहुंचा, लेकिन वहां एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि बिना भारत के इमिग्रेशन की मोहर के उसे यात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती। इसके बाद वह नेपाल से पुनः रक्सौल होकर भारत लौटने की कोशिश कर रहा था, तभी एसएसबी ने उसे पकड़ लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनज़र भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इससे पहले भी एक अमेरिकी नागरिक तथा चार चीनी नागरिकों को अवैध रूप से सीमा पार करते समय गिरफ्तार किया जा चुका है। अब कनाडा के नागरिक की गिरफ्तारी ने एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
You may also like
एडटेक स्टार्टअप BYJU'S के संस्थापक बायजू रवींद्रन ने कहा हमसे हुईं कुछ व्यावसायिक गलतियां ...
रोहित के बाद किसके हाथ में जाएगी टेस्ट कप्तानी? जानिए शास्त्री-गावस्कर ने किसे बताया अगला लीडर
साल में सिर्फ 12 घंटों के लिए खुलता है इसका कपाट,ये है भारत का अनोखा मंदिर
घुमनें के लिए सबसे बेस्ट है उत्तराखंड का ये हिल स्टेशन, नहीं करेगा वापस आने का मन
राजस्थान में DEO की लगी लॉटरी! पहली बार बिना तबादले के ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का उठा रहे पूरा लाभ, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी