जबलपुर । मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा राज्य की संस्कारधानी जबलपुर में महाराष्ट्र शिक्षण मंडल के संचालित महाराष्ट्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोल बाजार, शासकीय विद्यालय पिपरिया (खमरिया) एवं सरस्वती उ. मा. विद्यालय रांझी में मिट्टी गणेश - सिद्ध गणेश कार्यक्रम के अंतर्गत मिट्टी से गणेश प्रतिमा के निर्माण का प्रशिक्षण सफलता के साथ सम्पन्न कराया गया है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार, परिषद के नीति निर्माण सलाहकार शिवनारायण पटेल, संभाग समन्वयक रवि बर्मन, जिला समन्वयक घनश्याम दयाल रायपुरिया, विकासखंड समन्वयक विनायक वडनेरकर के मार्गदर्शन में यह आयोजित किया गया था ।
इस संबंध में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक घनश्याम दयाल रायपुरिया ने गुरुवार काे बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिट्टी गणेश - सिद्ध गणेश बनाने की विधि सामाजिक कार्यकर्ता लालाराम चक्रवर्ती मंडला के द्वारा बताई गई एवं मूर्ति निर्माण कला से अवगत कराया गया, जिसमें महाराष्ट्र शिक्षण मंडल के छात्र-छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई। कार्यशालाओं में महाराष्ट्र शिक्षण मंडल के अध्यक्ष डॉ जयंत तन्खीवाले, उपाध्यक्ष उदय परांजपे, सचिव प्रमोद पाठक, वीरेंद्र सिंह, सुरेन्द्र साहू, अभिषेक , संजय दुल्हानी एवं महाराष्ट्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोल बाजार, शासकीय विद्यालय पिपरिया (खमरिया) एवं सरस्वती उ. मा. विद्यालय रांझी के पदाधिकारियों एवं शिक्षक परिवार, आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
You may also like
WATCH: बांग्लादेश क्रिकेट में हो गया बड़ा ग़ज़ब, U-15 लड़कों ने सीनियर महिला टीम को 87 रनों से चटा दी धूल
ट्रैक्टर नहीं तो क्या हुआ? किसान ने बुलेट को ही बनाˈˈ लिया खेती का साथी जुगाड़ देख आप भी कहेंगे वाह रे देसी दिमाग
Google Pixel 10 की एंट्री के बाद धड़ाम गिरे Pixel 9, 9 Pro, 9 Pro XL के दाम! 20 हजार तक हुए सस्ते
फंगस की बीमारी घर में कैसे बढ़ती है? जानिए इसकी पहचान और बचाव के उपाय
गट को सेकेंड ब्रेन क्यों कहा जाता है? AIIMS के डॉक्टरों ने समझाया पेट-दिमाग का रहस्य