Next Story
Newszop

आज मऊगंज को मुख्यमंत्री डॉ. यादव देंगे 241.33 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

Send Push
image

भोपाल । मंध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रविवार को मऊगंज जिले को 241.33 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसमें प्रमुख रूप से मऊगंज के संयुक्त जिला कार्यालय भवन का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 37 करोड़ 50 लाख रुपये के 16 विकास कार्यों का लोकार्पण और 203 करोड़ 83 लाख रुपये के 6 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 11.35 बजे बहुती जलप्रपात के समीप बनाए गए हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां उनका परंपरागत लोकगीत और नृत्यों से स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री बहुती जलप्रपात का अवलोकन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.25 बजे देवतालाब पहुंचकर शिवमंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवतालाब स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी पंकज मित्तल ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवतालाब स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, साथ ही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ वितरण भी करेंगे। कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल, सांसद जनार्दन मिश्र और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक गिरीश गौतम भी संबोधित करेंगे।

Loving Newspoint? Download the app now