मेष
विवाह को लेकर त्वरित निर्णय न लें। करीबी लोग आपकी काफी तारीफ करेंगे।नव विवाहितों को पिछली बातों को लेकर बहस करने से बचना चाहिये। कुछ लोग भ्रमित करने का प्रयास कर सकते हैं। किसी की बातों में ज्यादा भरोसा न करें।
वृषभ
कार्यक्षेत्र में आपके अधिकारों में वृद्धि होगी। पुराने अनुभव आपके काम आ सकते हैं। उदार व्यवहार की लोग प्रशंसा करेंगे। जीवनसाथी आपसे बहुत प्रसन्न रहने वाला है। धार्मिक कार्यों में आप काफी रुचि लेंगे।
मिथुन
अचानक धन लाभ हो सकता है। वैवाहिक जीवन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। बॉस आपकी काफी प्रशंसा करेंगे। कुछ लोग आपको गलत कार्यों की तरफ प्रवृत्त कर सकते हैं। मित्रों को अनदेखा न करें। आपसी सम्बन्धों में मधुरता आयेगी।
कर्क
किसी बड़े सत्संग में हिस्सा ले सकते हैं। अड़ियल रवैये के कारण लोग दूरी बना सकते हैं।जीवनसाथी से ज्यादा कठोर भाषा में बात न करें। नयी नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं। पुराने मामलों को दोबारा शुरू करना पड़ सकता है।
सिंह
बुजुर्ग लोग दवाइयों को लेकर लापरवाही न करें। गुप्त रहस्य किसी को न बतायें।मन में अज्ञात भय रहेगा। सहकर्मियों के साथ समझदारी भरा रवैया रखें। यात्रा के दौरान आपको सावधानी रखनी चाहिये।
कन्या
विदेश में व्यापार कर रहे व्यापारियों को नये अनुबन्ध मिल सकते हैं। नयी योजना बना सकते हैं। बातों को लोगों के सामने दृढ़तापूर्वक रखेंगे। सन्तान से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। किसी काम के अचानक बनने से मन हर्षित रहेगा।
तुला
व्यापार वृद्धि के लिये आपको उधार लेना पड़ सकता है। नया सीखने का अवसर मिलेगा। परिवार का माहौल भी पहले की तुलना में सकारात्मक रहेगा। माता-पिता आपकी उन्नति से काफी प्रसन्न रहेंगे। शत्रुओं के ऊपर आपकी विजय होगी।
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope) : आज राजनीति से जुड़े लोगों को कुछ परेशानी हो सकती है। कोई बना-बनाया काम बिगड़ सकता है। भोजन शुद्ध रखें और पौष्टिक भोजन का सेवन करें। तकनीकी शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों को पढ़ाई में दिक्कतें हो सकती है।
धनु
व्यर्थ भागदौड़ करने से आपको बचना चाहिये। दर्द और अकड़न जैसी शिकायत हो सकती है। सम्पत्ति को लेकर थोड़ी परेशानी रहेगी। किसी आवश्यक निर्णय को लेकर असमंजस में रहेंगे। मेहनत का सार्थक परिणाम नहीं मिलेगा।
मकर
दाम्पत्य जीवन में उत्तम लाभ मिलेगा।रूके हुए काम बन सकते हैं। नये सम्पर्कों से आपको लाभ प्राप्त होगा। व्यापार विस्तार के लिये धन एकत्र कर सकते हैं। नयी नौकरी मिल सकती है। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
कुंभ
शराब व्यापारियों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ेगा। किसी करीबी के व्यवहार से खिन्न हो सकते हैं।शिक्षक विद्यार्थियों के साथ गम्भीर विषयों पर चर्चा कर सकते हैं। किसी धार्मिक कार्यक्रम की योजना बना सकते हैं।
मीन
दाम्पत्य जीवन की परेशानी दूर होगी। कार्यशैली काफी अच्छी रहने वाली है।उच्च अध्ययन में काफी रुचि ले सकते हैं। मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिये दिन लाभप्रद रहेगा। व्यवसाय में लाभ की परिस्थितियाँ बनेंगी।
पं सुभाष पाण्डेय
You may also like
अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी उठ गया है इस रहस्य से पर्दा, वैज्ञानिकों ने खुद दिया है ये जवाब ⁃⁃
IPL 2025: Rajasthan Royals Crush Punjab Kings by 50 Runs in Mohali, Sanju Samson Sets Captaincy Record
सर टेंशन क्यों, लॉर्ड है ना... LSG के खिलाड़ी के लिए धड़का रोहित शर्मा का दिल, यूं मालिक से की जमकर तारीफ
नकली नाम, जाली पहचान… आसिफ ने खुद को आशीष बताया, B.A की छात्रा को बहला-फुसलाकर होटल ले गया और फिर….
गुप्तांग कुचला…फिर हाथ-पैर बांधकर फेंका शव, प्रेम प्रसंग में युवक को मिली दर्दनाक मौत ⁃⁃